मध्‍यप्रदेश

एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार, गाय के टकराने से बोनट खुला

भोपाल। मध्‍य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन (Madhya Pradesh’s first Vande Bharat Express train) गुरुवार को  ग्‍वालियर के डबरा स्‍टेशन (Dabra station of Gwalior) के पास हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन एक गाय से टकरा गई, जिसके बाद इंजन का बोनट क्षतिग्रस्‍त हो गया। काफी समय तक ट्रेन ओवरब्रिज के पास खड़ी रही। इसके बाद टेक्निकल स्टाफ की मदद से इसे ठीक किया गया। यह हादसा करीब शाम 6:15 बजे हुआ। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Country’s first semi high speed train Vande Bharat Express) हादसे का शिकार हो गई है। यह ट्रेन दिल्ली से भोपाल वापस आ रही थी।[relpsot]

डबरा स्‍टेशन के पास हुआ हादसा

नई दिल्‍ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन गुरुवार शाम जब डबरा और सिमिरियाताल स्टेशन के बीच पहुंची तो यहां ट्रैक पर खड़ी गाय ट्रेन से टकरा गई। गाय के टकराने के बाद इंजन का बोनट खुल गया। काफी समय तक वंदे भारत ट्रेन एक ओवरब्रिज के पास खड़ी रही। टेक्निकल स्टाफ की मदद से इसे ठीक किया गया। वहीं, हादसे के बाद ट्रेन को देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया। जानकारी मिलते ही आरपीएफ पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा था।

1 अप्रैल से शुरू हुई थी एमपी की पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस

बता दें कि 1 अप्रैल को पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन शुरू हुई थी। ट्रेन को शुरू हुए अभी पूरा एक महीना भी नहीं हुआ कि वह हादसे का शिकार हो गई। वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक का सफर करीब 7.45 घंटे में पूरा करती है। गुरुवार को भी ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नई दिल्‍ली स्‍टेशन से भोपाल के लिए रवाना हुई। वहीं, ग्‍वालियर के डबरा स्‍टेशन के पास ट्रेन ट्रेक पर खड़ी एक गाय से टकरा गई। करीब 15 मिनट तक ट्रेन एक ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी रही। इसके बाद टेक्निकल टीम ने सुधार कार्य किया।

 

Share:

Next Post

उदयपुर : वॉन्टेड अपराधियों को पकड़ने गई थी पुलिस, बदमाशों ने किया हमला, SHO समेत 7 पुलिसकर्मी घायल

Fri Apr 28 , 2023
उदयपुर (Udaipur) । राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक वॉन्टेड हिस्ट्रीशीटर अपराधी (wanted history sheeter criminal) को पकड़ने गई पुलिस टीम (police team) पर घात लगाकर हमला (attack) कर दिया। लाठियों और चाकुओं से किए गए हमले में एसएचओ समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उदयपुर के पुलिस […]