व्‍यापार

मुकेश अंबानी की रिलायंस ने किया डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय कॉरपोरेट जगत (Indian corporate world) में मर्जर और डीमर्जर (merger and demerger) का एक दौर सा शुरू हो गया है. दलाल स्ट्रीट से एचडीएफसी ट्विन मर्जर (HDFC Twin Merger) का असर खत्म भी नहीं हुआ था, अब देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने एक बड़े डीमर्जर का ऐलान कर दिया है. वास्तव में डीमर्जर की तारीख फाइनल कर ऐलान कर दिया है. एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि फाइनेंशियल सर्विस आर्म रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स के ​डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई रखी गई है, इसका मतलब है कि कंपनी का विघटन कर दिया जाएगा और जो नई कंपनी निकलेगी उसका नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएसएल) रखा जाएगा.

पिछले महीने डीमर्जर पर रेगूलेटर की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को कंपनी की बोर्ड बैठक में इस पर फैसला लिया गया. डीमर्जर मार्केट कैप के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी आरआईएल के 36 लाख-स्ट्रांग शेयर होल्डर बेस के लिए वैल्यू को अनलॉक करेगा. योजना के अनुसार आरआईएल के शेयरहोल्डर्स को आरआईएल के प्रत्येक शेयर के लिए जियो फाइनेंशियल का एक शेयर मिलेगा. पिछले तीन महीनों में स्टॉक पहले से ही 13 फीसदी ऊपर है और शुक्रवार के सत्र में मामूली गिरावट के साथ 2,635.45 रुपये पर बंद हुआ था.


आरआईएल ने रेगूलेटरी फाइलिंग में कहा कि स्कीम की शर्तों के अनुसार, जो नई कंपनी सामने निकलकर आएगी उसके नए इक्विटी शेयर प्राप्त करने के हकदार लोगों को तय करने के लिए 20 जुलाई की डेट निर्धारित की है. कंपनी ने फाइलिंग में यह भी कहा है कि डीमर्जर स्कीम की इफेक्टिव डेट 1 जुलाई है. बोर्ड ने 3 साल के लिए आरएसआईएल के सीईओ और एमडी के रूप में मैकलेरन स्ट्रैटेजिक वेंचर्स के हितेश सेठिया की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को भी नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त कर दिया गया है. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और पीएनबी के पूर्व एमडी और सीईओ सुनील मेहता भी इंडीपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में कंपनी में शामिल होंगे.

आरआईएल ने अभी तक एजीएम की डेट की घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि अंबानी जेएफएसएल के स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिड होने से पहले इसका रोडमैप पेश करेंगे. पहले यह बताया गया था कि जेएफएसएल सितंबर में लिस्टिड हो सकता है, लेकिन इसके आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने जियो फाइनेंशियल के शेयर की कीमत 189 रुपये, जेफरीज ने शेयर की कीमत 179 रुपये, जबकि सेंट्रम ब्रोकिंग ने शेयर की कीमत 157-190 रुपये होने का अनुमान लगाया है.

उम्मीद है कि जेएफएसएल मार्केट कैप के मामले में भारत का पांचवां सबसे बड़ा फाइनेंसर बन जाएगा और पेटीएम और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के साथ सीधे मुकाबला करेगा. आरएसआईएल और फाइनेंशियल सर्विस का ज्वाइंट नेटवर्थ 280 बिलियन रुपये है जिसमें आरआईएल की 6.1 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है. फाइनेंशियल सर्विस अंडरटेकिंग का 6 कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स (आरआईआईएचएल), रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस, जियो पेमेंट्स बैंक, रिलायंस रिटेल फाइनेंस, जियो इंफॉर्मेशन एग्रीगेटर सर्विसेज और रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग में निवेश है.

Share:

Next Post

दो आदिवासी भाइयों को युवकों ने बेरहमी से मारा, हालत गंभीर, इंदौर में करते है मजदूरी

Sat Jul 8 , 2023
इंदौर। राहु स्थित ट्रेजर फेंटेसी टाउनशिप में कल रात धार नालछा के दो आदिवासी सगे भाइयों को एक कमरे में बंद कर कुछ लोगों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। अवस्था में MY अस्पताल में दाखिल किया गया है। घटना को लेकर आदिवासी संगठन जयेश ने तीखी नाराजगी जताई है। सीधी में आदिवासी व्यक्ति […]