बड़ी खबर

Mumbai: दाऊद के छोटे भाई इकबाल कासकर को NCB ने हिरासत में लिया

अंडरवर्ल्ड डॉन और भगौड़े दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को ड्रग्स केस के सिलसिले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने हिरासत में ले लिया 

हिरासत में लेने से पहले इकबाल से एनसीबी ने कुछ पूछताछ भी की थी. पूछताछ के बाद उसे एनसीबी ने अपनी हिरासत में ले लिया. इकबाल तीन साल से ठाणे की एक जेल में बंद है

इकबाल कासकर हमेशा से एजेंसियों (agencies) और पुलिस के निशाने पर रहता है. उसका नाम ड्रग्स (Drugs) तस्करी में भी सामने आया है और इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लिया गया है

मुंबई (Mumbai) की एनसीबी यूनिट एक इंटरस्टेट (Interstate) ड्रग्स तस्करी के मामले जांच कर रही थी, जिसमें इकबाल कासकर का नाम सामने आया. इकबाल कासकर जेल में बंद है और ड्रग्स तस्करी के मामले में एनसीबी को उससे पूछताछ करनी है, इसलिए एनसीबी ने उसके खिलाफ प्रोडक्शन वॉरंट (production warrant) जारी करवाकर उसे अपनी हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने इकबाल कासकर को कस्टडी(custody) में ले लिया है और कोर्ट से भी उससे पूछताछ करने की परमिशन (permission) ले ली है. एनसीबी के मुताबिक, पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दो लोगों को मुंबई से 8 करोड़ की चरस के साथ पकड़ा था. इसी केस में इकबाल कासकर का नाम भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को गुरुवार को इकबाल को एनसीबी दफ्तर लाकर पूछताछ की जाएगी.

इकबाल कासकर एक्स्टॉर्शन (Extortion) के मामले में पिछले तीन साल से ठाणे की एक जेल में न्यायिक हिरासत में है.

Share:

Next Post

पत्नियों ने खोले 5 शादी करने वाले बाबा के राज

Wed Jun 23 , 2021
  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस ने एक ऐसे ढोंगी बाबा अनुज कुमार कटेरिया उर्फ चेतन बाबा को गिरफ्तार(Arrested) किया है, जो महिलाओं को मां बनाकर छोड़ देता था. पांच पत्नियों के बाद छठी शादी करने की तैयारी कर रहा था […]