देश

मुंबई : कुर्ला इलाके में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, एक की मौत

नई दिल्‍ली (New Delhi) । मुंबई (Mumbai) के कुर्ला इलाके में आग (Fire) लगने की घटना सामने आई है. आग लगने के कारण फ्लोर पर लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत के चौथे फ्लोर से लेकर 10वें फ्लोर तक आग फैलने की आशंका है. इस हादसे में एक 70 साल के शक्स की मौत (Death) की खबर भी सामने आई है, जिसका नाम शकुंतला रमानी बताया जा रहा है. CFO ने बताया की पूरी इमारत रेसीडेंशियल है.


आग पर पाया गया काबू
ताजा जानकारी के मुताबिक, यहां आग बुझ गई है लोगों के साथ चौपाल किया गया है. लोग पानी साफ कर रहे हैं. हर मंजिल पर केबिन का दरबाजा जला हुआ है और पूरा इलेक्ट्रिक केबल जल कर खाक हो गया है. यह आग 12 मंजिल तक फैल गई थी. आग लगने के बाद जो लोग अंदर फंसे हुए थे उन निवासियों को बचाया गया और छत पर ले जाया गया. साइट पर एडीएफओ, तीन सीनियर एसओ, चार फायर इंजन, तीन जेटी, एक एचपी, एक एएलपी, एक ब्रीदिंग एपरेटस वैन और 108 एम्बुलेंस मौजूद थी. रजवाड़ी अस्पताल के एएमओ से मिली जानकारी के अनुसार एक घायल की रिपोर्ट हुई थी जिसका नाम शकुंतला रमानी (महिला) 70 वर्ष बताया गया था, जिसे अब मृत घोषित कर दिया गया है.

कल मुंबई के मलाड इलाके में लगी थी आग
मुंबई के मलाड इलाके के कुरार गांव में सोमवार को एक इमारत में आग लगने के बाद यह कई झुग्गियों में फैल गई, जिससे 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि आग पूर्वाह्न करीब सवा ग्यारह बजे लगी और जल्द ही यह ‘‘50 से 100 झुग्गियों’’ तक फैल गई. उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि शुरू में इसे ‘श्रेणी दो’ (भीषण आग) आग बताया गया था लेकिन बाद में इसे घटाकर ‘श्रेणी एक’ का कर दिया गया. अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद आग की चपेट में आए एक लड़के को शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Share:

Next Post

आज दो अवैध कॉलोनियों पर निगम के बुलडोजर, भू-माफिया जफर की अवैध कॉलोनी भी शामिल

Wed Feb 15 , 2023
इंदौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) जहां अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया में जुटा है, तो दूसरी तरफ नई विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर आज से बुलडोजर चलवाए जा रहे हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) ने कल इस आशय के निर्देश अधिनस्थ अधिकारियों को दिए थे। नतीजतन आज निगम […]