उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बड़े निर्माण कार्यों का जायजा लेने निकले निगमायुक्त

  • वेधशाला, तरणताल से लेकर दशहरा मैदान स्टेडियम तक प्रचलित कार्यों को देखा

उज्जैन। शनिवार को नगर निगम आयुक्त शहर में चल रहे बड़े निर्माण कार्यों की स्थिति जाँचने निकले। उन्होंने सबसे पहले वेधशाला जाकर यहाँ वैदिक घड़ी निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली फिर तरणताल गए और दशहरा मैदान स्टेडियम भी पहुँचे।



नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा शनिवार को शहर विकास के क्रम में प्रचलित प्रमुख बड़े निर्माण कार्य जिसमें जंतर मंतर वेधशाला के पास स्थित वैदिक घड़ी वॉच टावर, देवास रोड स्थित स्विमिंग पूल निर्माण, इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर नागझिरी चौराहे तक साइकिल ट्रैक, मोती नगर पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं दशहरा मैदान पर स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया एवं यहां की वास्तविक स्थिति को देखा। उन्होंने वेधशाला के पास वैदिक घड़ी वॉच टावर के बारे में अधिकारियों ने बताया कि वैदिक घड़ी का काम लगभग पूरा हो गया और फिनिशिंग, पेंटिंग बनाना शेष है। मोती नगर स्थित सामुदायिक भवन निर्माण के कार्य का निरीक्षण करते हुए यहां की ड्राइंग डिजाइन देखी एवं संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को काम समय सीमा में पूरे करने को कहा। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर नागझिरी चौराहे तक साइकिल ट्रैक निर्माण एवं देवास रोड स्थित स्विमिंग पूल निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देशित किया कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उसको टाइमलाइन में पूर्ण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री एन.के. भास्कर, झोनल अधिकारी मनोज राजवानी, उपयंत्री मुकुल मेश्राम उपस्थित थे।

Share:

Next Post

शहर और ग्रामीण इलाकों में चोरों का आतंक

Sun Dec 31 , 2023
रात में 5 चोर दो बाइक चुराने के लिए 1 घंटे तक करते रहे मशक्कत चालू नहीं हुई तो पैदल लेकर भागे फिर कुछ दूर छोड़कर चले गए-फिर की गैस शोरूम में चोरी उज्जैन। कड़ाके की सर्दी का फायदा उठाकर चोरों की गैंग सामूहिक रूप से रात्रि में खुलेआम घूम रही है। अभी कुछ दिन […]