उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चामुंडा चौराहे की यातायात व्यवस्था बिगड़ी, साईड के ब्रेकर भी उखड़े

उज्जैन। शहर के प्रमुख चामुंडा माता चौराहे पर यातायात का पूरी तरह से कबाड़ा हो गया है और पूरी व्यवस्था ही बिगड़ी पड़ी है। यहाँ लगे साईड के ब्रेकर भी उखड़ चुके हैं और लोग पूरी सड़क को ही घेर लेते हैं। साईड में जाने वाले के भी जगह नहीं बचती। चौराहे पर एक भी पुलिस जवान दिखाई नहीं देता। भगवान भरोसे सिग्नल चल रहे हैं।
शहर की यातायात पुलिस यहाँ की ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जरा भी रुचि नहीं ले रही है, ट्रेफिक पुलिस को केवल वसूली करने में फायदा नजर आता है और इसी का नतीजा है कि शहर के किसी भी चौराहे पर पुलिस का एक भी जवान दिखाई नहीं देता। इसी वजह से शहर के प्रमुख चौराहे चामुंडा माता चौराहे पर यातायात की स्थिति बेहाल हो चुकी है और कोई यातायात के नियमों का पालन करता नहीं आता। ऑटो और मैजिक चालक तो लालबत्ती पर रुकना ही नहीं चाहते। मैजिक वालों का भी यही हालत है। कई वाहन चालक भी सिग्नलों की अनदेखी कर घुसे चले जाते हैं।


चामुंडा चौराहे पर साईट में जो ब्रेकर लगवाए गए थे वो पूरी तरह से उखड़कर टूट चुके हैं और सिग्नल पर रुकने वाले लोग पूरी सड़क को ही घेर लेते हैं और जो लोग पैदल या साईड में टर्न लेकर जाना चाहते हैं, उन्हें भी वाहनों के हटने के लिए बेवजह खड़े रहना पड़ता है। यहाँ पर कई महीनों से यातायात के पुलिस जवान खड़े नहीं हुए हैं। यातायात पुलिस के पास सैकड़ों जवानों का बल है लेकिन ट्रेफिक पुलिस का अमला अपने चुनिंदा पॉइंटों पर खड़ा होकर ग्रामीण और बाहरी वाहनों से वसूली में सुबह से जुट जाता है। यातायात पुलिस का पूरा अमला चरक अस्पताल के पास, टीबी अस्पताल चौराहा, इंदौरगेट, देवास रोड, हरिफाटक ब्रिज, शांति पैलेस के पास और अन्य बाहरी मार्गांे पर वसूली के लिए लगा रहता है और शहर के चौराहों पर ट्रेफिक सुधारने वाला कोई नहीं रहता है। सबसे ज्यादा स्थिति बिगड़ती है शाम के समय, जब महाकाल लोक के लिए बाहर से दो पहिया और चार पहिया वाहन आते हैं और हर तरफ जाम की स्थिति बनती है।

Share:

Next Post

यात्री बस चालकों की आँखों की होगी जाँच, शिविर लगेंगे

Thu Dec 29 , 2022
दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉटों को भी चिह्नित किया जाएगा-वीसी के जरिये संभागायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश उज्जैन। बुधवार को संभागायुक्त ने पूरे संभाग के अधिकारियों की वीसी के जरिये बैठक ली। संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की इस बैठक में संभागायुक्त ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के कारगर प्रयास किए जाएँ। इसके लिए यात्री […]