इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में पानी के लिए हत्या

इंदौर। समीपस्थ किशनगंज क्षेत्र (Kishanganj Area)  में पीने के पानी को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या (Murder) कर ली। पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार  (Arrest) कर लिया। किशनगंज टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि नाहरसिंह पिता दितिया निवासी पिगंडबर ने महाराणा प्रताप ब्रिज कांकड़ के नीचे रहने वाले ओंकार से पीने के लिए पानी मांगा। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। विवाद के बाद ओंकार ने नाहर के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। नाहर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ओंकार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया। उसने पूछताछ में कबूला कि सुबह से ही शराब पी ली थी। पत्नी से विवाद चल रहा था। रात को नशा ज्यादा हुआ तो नाहर आकर पानी मांगने लगा। इस पर उस पर हमला कर दिया।


रंग लगे युवकों में खून की होली…
छत पर होली खेल रहे युवकों में विवाद हुआ और एक युवक ने उसके साथियों के साथ खून की होली खेल ली। विजय नगर टीआई तहजीब काजी ( Tehzeeb Qazi) ने बताया कि कृष्णबाग कॉलोनी (Krishnabagh Colony) में एक मकान की छत पर चेतन पिता गोवर्धन, संदीप और रोशन व साथी मंजीत उर्फ सूरत सोनी बैठे थे। मंजीत का रोशन से बातों ही बातों में विवाद हुआ। तभी मंजीत ने पास में पड़ी शराब (Liquor) की बोतल फोडक़र रोशन के पेट में मार दी। इसके बाद बीच-बचाव करने वाले अन्य युवकों पर भी उसने हमला कर दिया।

Share:

Next Post

तो क्या सरकार निठल्ले और दलाल किसानों से वार्ता करती रही है ?

Tue Mar 30 , 2021
-निर्मल रानी विश्व इतिहास का सबसे बड़ा व सबसे लंबा चलने वाले किसान आंदोलन का दिनों दिन विस्तार होता जा रहा है। सत्ता,सत्ता समर्थक नेताओं व सत्ता के भोंपू बन चुके मीडिया तथा पूंजीवादी विचारधारा के पोषकों द्वारा जिस किसान आंदोलन पर शुरू से ही तरह तरह के आक्षेप लगाकर उसे बदनाम करने तथा उसकी […]