बड़ी खबर

केंद्र और राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने


नई दिल्ली/जयपुर । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए (Taking Suo Moto Cognizance of Media Reports) राजस्थान के मुख्य सचिव (Rajasthan Chief Secretary), केंद्रीय सचिव (Central Secretary), उच्च शिक्षा (Higher Education) और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष (Chairman of National Medical Commission) को कोटा में (In Kota) 11 दिसंबर को एनईईटी के तीन छात्रों द्वारा (By Three NEET Students) कथित आत्महत्या पर (On Alleged Suicide) नोटिस जारी किया (Issued Notice)। इस घटना ने शहर के निजी संस्थानों में कोचिंग ले रहे किशोरों द्वारा तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा हेतु सीमित सीटों के कारण अनुभव किए जा रहे भारी दबाव को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पाया है कि यदि यह सही है, तो मानव अधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। आयोग ने कहा कि वर्षों से कोटा राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (नीट) के उम्मीदवारों के लिए निजी कोचिंग सेंटरों का केंद्र बन गया है। वे काफी मोटी रकम वसूल रहे हैं। देश भर से छात्र सफलता की उम्मीद के साथ छात्रावासों/पेइंग गेस्ट हाउसों में रह रहे हैं। इससे वे काफी दबाव में हैं। निजी कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने की आवश्यकता है।

आयोग ने ये भी कहा कि वो ये महसूस करता है कि एक नियामक तंत्र तैयार करने की आवश्यकता है और चूंकि उच्च शिक्षा का विनियमन राज्य का विषय है, केंद्र सरकार के परामर्श से तंत्र विकसित करने की जिम्मेदारी राज्य की है। यही वजह है कि आयोग ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सचिव और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने राजस्थान के मुख्य सचिव से घटना की विस्तृत रिपोर्ट अपेक्षित की है। इसमें छात्रों की बड़ी संख्या में रिपोर्ट की गई आत्महत्याओं के मद्देनजर निजी कोचिंग संस्थानों को नियंत्रित करने के लिए नियामक तंत्र के बारे में राज्य द्वारा उठाए गए या उठाए जाने वाले प्रस्तावित कदमों को भी शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा, इसमें कोटा के विभिन्न निजी संस्थानों में कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्रों की मनोवैज्ञानिक और व्यवहार संबंधी असामान्यताओं के मुद्दे को पर्याप्त रूप से संबोधित करने के लिए एक दीर्घकालिक योजना का सूत्रीकरण भी शामिल होना चाहिए।

उच्च शिक्षा मंत्रालय के सचिव से तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा में सीटों की आनुपातिक वृद्धि की राष्ट्रीय कार्य योजना के निर्माण के बारे में सूचित करने और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वे निजी संस्थानों में कोचिंग करते समय भारी मानसिक और मनोवैज्ञानिक दबाव के बिना एनईईटी में सफलता पाने के लिए कुछ प्रगतिशील और छात्र अनुकूल तंत्र शुरू करने के बारे में सूचित करें।

Share:

Next Post

नीरव मोदी को लौटना होगा भारत, प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन में आखिरी अपील खारिज

Thu Dec 15 , 2022
नई दिल्ली: भारत का भगोड़ा नीरव मोदी ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील हार गया है. इसके साथ ही उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता भी अब काफी हद तक साफ हो गया है. उसके पास अब ब्रिटेन में कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है. नीरव मोदी 2018 में पंजाब नेशनल बैंक में […]