बड़ी खबर

नवाब मलिक ईडी के लॉकअप में तबीयत बिगड़ी, जेजे अस्पताल में भर्ती

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी (Enforcement Directorate (ED) custody) में शुक्रवार को सुबह अचानक नवाब मलिक (Nawab Malik) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसलिए उन्हें इलाज के लिए जेजे अस्पताल (admitted to hospital) ले जाया गया। काफी देर के बाद भी इलाज के दौरान आराम न होने पर नवाब मलिक को ईडी की टीम ने जेजे अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।


ईडी की टीम ने नवाब मलिक को 23 फरवरी को माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी के साथ जमीन का सौदा करने पर मनी लॉड्रिंग के तहत गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने नवाब मलिक को 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया था। कोर्ट ने नवाब मलिक को घर का भोजन व औषधि देने तथा वकील के सामने पूछताछ करने का आदेश दिया था। आज सुबह अचानक नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नवाब मलिक की बीमारी के बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें पेट में तेज दर्द हो रहा था।

Share:

Next Post

यूक्रेन सरेंडर करे तो हम बातचीत के लिए तैयार -रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

Fri Feb 25 , 2022
नई दिल्ली । रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच (Between the Russo-Ukraine War) रूसी विदेश मंत्री (Russia Foreign Minister) सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने कहा कि यूक्रेन सरेंडर करे (Ukraine Surrenders) तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं (We are Ready for Talks) । इससे पहले लावरोव ने 28 वीं ओएससीई मंत्रिस्तरीय परिषद की एक बैठक में […]