विदेश

अमेरिकी चुनाव में बाइडेन की जीत के करीब दो हफ्ते बाद चीनी राष्ट्रपति ने दी बधाई

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लंबी चुप्पी के बाद आखिरकार बुधवार को अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को अमेरिकी चुनाव में जीत पर उन्हें बधाई दे दी. चीनी मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है. अपने टेलीग्राम संदेश में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा- “संघर्ष या टकराव की बजाय आपसी आदर और एक दूसरे को सहयोग की भावना के साथ वैश्विक शांति और विकास हो” राष्ट्रपति शी का यह संदेश करीब दो हफ्ते बाद आया है जब दुनियाभर के प्रमुख देशों ने जो बाइडेन को उनकी जीत पर पहले ही बधाई दे दी. गौरतलब है कि दुनिया की दो महाशक्ति अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों में हाल के दिनों में ऐहतिहासिक गिरावट आई है. दोनों ही देश ट्रेड वॉर, जासूसी के आरोप, मानवाधिकार, मीडिया की आजादी और तकनीक को लेकर एक दूसरे विरोध में खड़े हैं.

दोनों ही देशों ने कोरोना वायरस को काबू करने को लेकर लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किए. वाशिंगटन ने आरोप लगाया कि पिछले साल वुहान में कोरोना की उत्पत्ति के बाद बीजिंग ने इस बारे में दुनिया से छिपाए रखा. शी ने कहा कि अमेरिकी-चीन के बीच स्वस्थ और स्थायित्व विकास दोनों देशों के लोगों मौलिक हितों में है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीन के उप-राष्ट्रपति वांग क्विशान ने भी कमला हैरिस को नव-निर्वाचित अमेरिकी उप-राष्ट्रपति के लिए बधाई संदेश भेजा. इससे पहले, 13 नवंबर को दुनियाभर के कई देशों की तरफ से जो बाइडेन को अमेरिका का निर्वाचित राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें बधाई दी थी लेकिन चीन ने बधाई नहीं दी. उस समय चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा- “हम यह मानते हैं कि अमेरिका चुनाव के नतीजे की अमेरिका कानून और प्रक्रिया के मुताबिक पुष्टि की जाएगी.”

Share:

Next Post

जानिए, गुरुवार का राशिफल

Thu Nov 26 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.18, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – शीत कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी, गुरुवार, 26 नवम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]