खेल

नीरज चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई

यूजीन। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Olympic Champion Neeraj Chopra) ने यहां पहले प्रयास में 88.39 मीटर के शानदार थ्रो के साथ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल (world championship finals) के लिए क्वालीफाई कर लिया।
पदक के प्रबल दावेदार 24 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी नीरज ने गुरुवार को यहां पुरुषों के भाला फेंक ग्रुप ए क्वालीफिकेशन राउंड की शुरुआत की और 88.39 मीटर की दूरी का थ्रो किया। यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। मेडल राउंड रविवार को होगा। दो क्वालिफिकेशन राउंड ग्रुप में 83.50 मीटर या 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। ग्रेनाडा के गत चैम्पियन एंडरसन पीटर्स और एक अन्य भारतीय रोहित यादव ग्रुप बी में प्रतिस्पर्धा करेंगे।



चोपड़ा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है। उन्होंने 2017 में लंदन विश्व चैंपियनशिप में फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद के साथ प्रतिस्पर्धा की थी, लेकिन 83 मीटर के स्वचालित योग्यता अंक हासिल करने से वह चूक गए थे। वह केवल 82.26 मीटर थ्रो करने में ही कामयाब रहे थे। वहीं दूसरी ओर भाला फेंक एथलीट रोहित यादव ने विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिया किया क्वालीफाई किया है। एजेंसी/(हि.स.)

Share:

Next Post

Koffee With Karan में एक्स पति नागा चैतन्य संग फीलिंग्स पर सामंथा रुथ प्रभु ने कही ये बड़ी बात

Fri Jul 22 , 2022
डेस्क। कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार संग साउथ की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी शिरकत की। इस दौरान अभिनेत्री ने अपने पेशेवर जीवन से लेकर निजी जीवन तक के बारे में कई बाते साझा की। इस दौरान उन्होंने पूर्व पति नागा चैतन्य से तलाक के बारे में […]