इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जल्द शुरू होगा बंगाली ब्रिज, मुख्यमंत्री को बुलाएंगे, नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ विधायक पहुंचे निरीक्षण करने

इन्दौर। बंगाली (Bengali) चौराहा ब्रिज ( Bridge) के शुभारंभ को लेकर अब तैयारियां की जा रही हैं। आज सुबह जब विधायक (MLA) महेन्द्र हार्डिया (Mahendra hardia) यहां पहुंचे तो मालूम पड़ा कि ब्रिज पर जो पेंटिंग बनना थी वे अभी नहीं बन पाई है। हार्डिया ने कहा कि जिसे भी काम दिया गया है, उसे जल्द पूरा करने के लिए कहें। इसी क्षेत्र के नए पार्षदों (newly elected councilors) के साथ हार्डिया ब्रिज का निरीक्षण (inspect) करने पहुंचे थे। वैसे ब्रिज पूरा बनकर तैयार है और शुभारंभ के पहले ही लोगों ने इसकी एक लेन से निकलना शुरू कर दिया है। ब्रिज का रंगरोगन और उस पर पेंटिंग बनाने का काम अभी पूरा बाकी है।


पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने विधायक हार्डिया को बताया कि काम तो पूरा है और अब पेंटिंग के काम में गति लाई जा रही है। थोड़ा-बहुुत लाइटिंग का काम बचा हुआ है जो जल्द पूरा हो जाएगा। इस पर हार्डिया ने कहा कि पुल का शुभारंभ जल्दी किया जाना है, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो। क्षेत्रीय पार्षद राजेश उदावत ने बताया कि ब्रिज का शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों करवाने की योजना है। वैसे उनसे समय मांगा जा रहा है, उसके पहले ही ब्रिज का पूरा काम किए जाने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।

Share:

Next Post

नीरज चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई

Fri Jul 22 , 2022
यूजीन। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Olympic Champion Neeraj Chopra) ने यहां पहले प्रयास में 88.39 मीटर के शानदार थ्रो के साथ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल (world championship finals) के लिए क्वालीफाई कर लिया। पदक के प्रबल दावेदार 24 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी नीरज ने गुरुवार को यहां पुरुषों के भाला फेंक ग्रुप ए क्वालीफिकेशन राउंड की […]