विदेश

जनगणना के बहाने नेपाल ने फिर भारतीय इलाकों पर जताया दावा

काठमांडू। नेपाल जनगणना(Nepal census) के बहाने कुछ भारतीय इलाकों पर अपना दावा (claim on Indian territory) फिर जताने की कोशिश में है। नेपाल (Nepal) में बृहस्पतिवार को 12वीं राष्ट्रीय जनगणना शुरू(12th National Census begins) हो गई। इस मौके पर नेपाल के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो Central Bureau of Statistics (CBS) ने कहा, वह अपने दावे वाले लिपुलेख(Lipulekh), कालापानी (Kalapani)और लिंपियाधुरा (Limpiyadhura) में जनगणना के लिए भारतीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।



नेपाल की कैबिनेट (Nepal’s cabinet) ने पिछले वर्ष मई में भारतीय इलाकों लिपुलेख, कालापानी व लिंपियाधुरा को अपनी सीमा में दिखाते हुए नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था। भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। साथ ही काठमांडो को आगाह किया था कि क्षेत्रीय दावों का ऐसा कृत्रिम विस्तार स्वीकार नहीं होगा।
सीबीएस के महानिदेशक, नबीन लाल श्रेष्ठ ने कहा कि हम इन तीन क्षेत्रों में जनगणना करने के लिए विदेश मंत्रालय के माध्यम से भारतीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। सीबीएस के सूचना अधिकारी तीर्थ चौलागाई ने कहा, क्षेत्र के पांच गांवों में 700 से 800 की आबादी है।

Share:

Next Post

चीनी तकनीकी कंपनियों ने पाठ्यक्रमों से हटाईं तिब्बती व उइगर भाषाएं

Fri Nov 12 , 2021
बीजिंग। चीन की तकनीकी कंपनियां(Chinese tech companies) अपने पाठ्यक्रम (syllabus) से उइगर और तिब्बतियों की भाषाओं को हटाने (Removed Tibetan and Uyghur languages) में जुट गई हैं। वे इन्हें न सिर्फ पाठ्यक्रमों से सेंसर (censors from courses) कर रही हैं बल्कि अपनी वेबसाइटों से भी इन भाषाओं में की गई टिप्पणियां प्रतिबंधित कर रही हैं।यूनेस्को […]