टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में धूम मचानें आ गई नई इलेक्ट्रिक बाइक, एक बार चार्ज करने देगी 100KM की रेंज, देखें कीमत

नई दिल्‍ली। चीनी ई-बाइक निर्माता कंपनी ENGWE ने अपनी X26 इलेक्ट्रिक बाइक को पेश कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह एक रफ एंड वर्सेटाइल है। ENGWE X26 लगभग 100 किमी की रेंज प्रदान करती है और 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है। ENGWE के मुताबिक ENGWE X26 उन ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो कि एक रग्ड, फास्ट, वर्सिटाइल और अधिक रेंज वाली ई-बाइक लेने की इच्छा रखते हैं।

ENGWE X26 को शहरी और ऑफ-रोड दोनों जगहों ट्रैवल करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 26 इंच के टायर दिए गए हैं जो कि 4 इंच मोटे हैं। ये टायर कठिन इलाकों में मजबूती और आराम दोनों प्रदान करते हैं। X26 का पावरफुल फ्रेम बड़े पेलोड की कैपेसिटी प्रदान करता है। इस ई-बाइक में पीछे एक अतिरिक्त यात्री भी ले जाया जा सकता है। ENGWE का यह भी कहना है कि X26 की यूनिक स्टाइल इसे एक अलग डिजाइन देता है। इसका सस्पेंशन में एयर, मैकेनिकल शॉक और सामान्य सस्पेंशन शामिल हैं जो कि राइडिंग के दौरान एक्स्ट्रा कंफर्ट प्रदान करता है। फ्रंट, मिडिल और रियर सस्पेंशन बाइक के पेडल फील को प्रभावित कर सकते हैं।


पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो ENGWE X26 में 750W इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 1,000W पीक पर पहुंच सकता है। स्पीड की बात की जाए तो इसमें 50km की स्पीड मिलती है। राइडिंग मोड की बात करें तो ENGWE X26 में नॉर्मल, स्पोर्ट और असिस्ट राइडिंग मोड उपलब्ध हैं। रेंज की बात की जाए तो नॉर्मल मोड में यह करीब 100 किमी तक चल सकती है। ENGWE X26 में एक प्राइमरी बिल्ट-इन बैटरी और एक सेकेंडरी रिमूवेबल 9.6Ah बैटरी है। यूनिक बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और रिप्लेस्ड किया जा सकता है जो X26 के लिए एक्स्ट्रा रेंज प्रदान करता है।

इस ई-बाइक का वजन 41 किलो है जो कि फोल्डेबल है। इस ई-बाइक को IndieGoGo के जरिए 1,600 डॉलर के डिस्काउंट कीमत पर पेश किया गया है। X26 के लिए Indiegogo कैंपेन इस महीने में शुरू हुआ और शिपिंग अगस्त 2022 में शुरू होगी। इसकी उपलब्धता यूनाइटेड स्टेट्स, यूनाइटेड किंगडम और यूरोप में होगी।

Share:

Next Post

चर्बी घटाने के साथ ही Weight Loss में भी मदद करेंगी ये 5 चीजें, रात के खाने में जरूर करें शामिल

Wed Jun 29 , 2022
नई दिल्‍ली। आज के इस वर्तमान समय मोटापे की समस्‍या ज्‍यादा देखी जाती है लेकिन जब बात वजन घटाने की आती है तो लोग कई प्रकार के तरीके अपनाते हैं लेकिन । एक बात जिसे हमेशा याद रखना चाहिए वो ये है कि इसका कोई शॉर्टकट नहीं है। स्वस्थ और संतुलित भोजन के साथ ही […]