img-fluid

उत्तराखंड में आएगा नया भू-कानून, धामी कैबिनेट ने दी मंजूरी

  • February 19, 2025

    डेस्क: उत्तराखंड के बजट सत्र-2025 की शुरुआत हो चुकी है. राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा अध्यक्ष के पारण के बाद पहले दिन की सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई थी. आज बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही से पहले धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हो हुए. उत्तराखंड कैबिनेट ने राज्य में नए भू-कानून को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी है. सरकार ने इस बजट सत्र में पेश करने का फैसला लिया है, जिससे विधिवत रूप से इसे लागू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

    सीएम ने पोस्ट में लिखा कि प्रदेश की जनता की लंबे समय से उठ रही मांग और उनकी भावनाओं का पूरी तरह सम्मान करते हुए आज कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को मंजूरी दे दी है. यह ऐतिहासिक कदम राज्य के संसाधनों, सांस्कृतिक धरोहर और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा, साथ ही प्रदेश की मूल पहचान को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.


    उन्होंने आगे लिखा हमारी सरकार जनता के हितों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम कभी भी उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे. इस निर्णय से यह स्पष्ट हो जाता है कि हम अपने राज्य और संस्कृति की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. निश्चित तौर पर यह कानून प्रदेश के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगा.

    कैबिनेट की तरफ से स्वीकृत इस भू कानून के तहत बाहरी व्यक्तियों की तरफ से राज्य में जमीन खरीदने पर कुछ सख्त प्रावधान किए गए हैं. इसमें हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर कुछ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, जिससे बाहरी निवेशकों पर अनियंत्रित भूमि खरीद पर रोक लगे और स्थानीय लोगों के हित सुरक्षित रहें. ताकि बाहरी व्यक्तियों द्वारा बड़े पैमाने पर जमीन खरीदने और स्थानीय आबादी को विस्थापित होने से रोका जा सके. इसके तहत बाहरी लोगों के लिए जमीन खरीदने की अधिकतम सीमा 12.5 एकड़ को खत्म कर उसकी परमिशन जिलाधिकारी स्तर से देने का प्रावधान किया गया.

    Share:

    2 gutkha kings of India and an underworld don... This is how they made Pakistanis who eat paan addicted to gutkha

    Wed Feb 19 , 2025
    New Delhi: The Jharkhand government has announced a complete ban on the sale, storage and consumption of gutkha and pan masala in the state. Announcing this big decision, the state’s Health Minister Dr. Irfan Ansari said, “This tough step has been taken to realize Chief Minister Hemant Soren’s dream of a healthy Jharkhand. This ban […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved