इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सांसद का नया ठिकाना अब बंगला नंबर 2


जन्माष्टमी पर पूजा-पाठ करके नए बंगले में पहुंचे, फिलहाल कार्यालय यही रहेगा
इन्दौर। सांसद शंकर लालवानी का नया ठिकाना अब बंगला नंबर 2 हो गया है। कल जन्माष्टमी पर पूजा-पाठ करके उन्होंने बंगले में अपना सेटअप भी जमा लिया। हालांकि सांसद का निवास मनीषपुरी में ही रहेगा। नए बंगले को कार्यालय के रूप में उपयोग किया जाएगा।
यह बंगला पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को अलॉट किया गया था और इसको खाली कराने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने खूब जद्दोजहद की। कल विधि-विधान से सांसद शंकर लालवानी ने अपने खास समर्थकों के साथ पूजापाठ की। अभी तक लालवानी ने अपने घर के बाहर ही अपना कार्यालय बना रखा था, लेकिन वहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं हो पाती थी। हालंाकि सांसद मनीषपुरी स्थित अपने घर में ही रहेंगे और 2 नंबर बंगले को कार्यालय के रूप में उपयोग किया जाएगा। यहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों की समस्या सुनने के लिए अलग-अलग लोग रहेंगे। लालवानी का कहना है कि जब शहर में रहूंगा तब यहां 10 से 12 बजे तक बैठूंगा।

Share:

Next Post

कांग्रेस के 3 दिन पूरे, न भाजपा नेताओं पर एफआईआर हुई न पटवारी पर से हटाई

Thu Aug 13 , 2020
तीन दिन पहले कांग्रेस ने दी थी आंदोलन की चेतावनी इन्दौर। कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने के 3 दिन पूरे हो गए, लेकिन न तो कांग्रेस द्वारा दिए गए नामों पर एफआईआर हो पाई और न ही पूर्व मंत्री पटवारी पर से मुदकमा हटाया गया। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मिलकर […]