इंदौर न्यूज़ (Indore News)

190 पॉजिटिव में से 23 नए इलाकों के ही 34 मरीज, सर्वाधिक जगमल पीपल्या में मिले 9


पलासिया, रेसीडेंसी एरिया के साथ महू के तेली मोहल्ला में फैला संक्रमण
इंदौर। आज 23 नए इलाकों में कोरोना बम फूटा है, जिनमें 34 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिनमें सर्वाधिक जगमाल पीपल्या में 9 पेशेंट मिले हैं। वहीं पलासिया, रेसीडेंसी एरिया के साथ शहर के सागर पैलेस, व्यासखेड़ी, कदवाली, उदय नगर, कालिंदी विहार, पिताश्री कॉलोनी, विनायक विहार कॉलोनी, बाहुबली नगर, तिरुमला सॉलिटेयर, वार्ड नंबर 1 सांवेर, गोम्मटगिरि, छोटी भमोरी, प्लेटिनम पैराडाइज निपानिया, लाल कोठी रेडक्रॉस रोड के साथ ही महू के माणक चौक, पुलिस लाइन, भागवत मोहल्ला, पासीपुरा, सुमन कालोनी क्षेत्र में जहां कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के कछालिया और सांवेर से भी कोरोना मरीज इंदौर आए।
एरोड्रम, मल्हारगंज सदर बाजार और गांधीनगर में मिले 15 पॉजिटिव
शहर के एरोड्रम, मल्हारगंज, सदर बाजार व गांधीनगर इलाके में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एसडीएम राजेश राठौर ने बताया कि सबसे ज्यादा एरोड्रम में 7 मरीज, मल्हारगंज में 3, गांधीनगर में 3 एवं सदर बाजार में 2 संक्रमित मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य की टीम रवाना हो चुकी है। संक्रमित मरीजों को भर्ती कराने के बाद परिजनों व आसपास के लोगों की सैंपलिंग की जाएगी।
बेटमा और चंद्रकाली बिल्लौद में मिले11 पॉजिटिव
देपालपुर तहसील के बेटमा एवं चंद्रकाली बिल्लौद में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। बेटमा में पहले भी कई संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसको लेकर लोग डरे हुए हैं।

 

Share:

Next Post

सांसद का नया ठिकाना अब बंगला नंबर 2

Thu Aug 13 , 2020
जन्माष्टमी पर पूजा-पाठ करके नए बंगले में पहुंचे, फिलहाल कार्यालय यही रहेगा इन्दौर। सांसद शंकर लालवानी का नया ठिकाना अब बंगला नंबर 2 हो गया है। कल जन्माष्टमी पर पूजा-पाठ करके उन्होंने बंगले में अपना सेटअप भी जमा लिया। हालांकि सांसद का निवास मनीषपुरी में ही रहेगा। नए बंगले को कार्यालय के रूप में उपयोग […]