खेल

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले पाकिस्तान के छह खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम के छह खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ी 14 दिन के लिए क्राइस्टचर्च में संग्रोध में थे, और इसी दौरान यह खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए।

पॉजिटिव पाए गए सभी खिलाड़ियों को क्वारांटाइन कर दिया गया है और पाकिस्तानी टीम के अभ्यास सत्र पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि, खिलाड़ियों के नाम को गुप्त रखा गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी करते हुए बताया, “इनमें से दो खिलाड़ियों में पहले से ही लक्षण थे, जबकि चार नए मामले है। जिसके अनुसार अब इन छह खिलाड़ियों को अलगाव में भेज दिया गया है।”

बता दें कि, पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी और संबंधित स्टाफ सहित 53 सदस्यीय दल का 24 नवंबर को कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसके बाद अब ये चार खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं।

पाकिस्तान और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मयंक अग्रवाल रोहित शर्मा का अच्छा विकल्प: फिंच

Thu Nov 26 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद एक बड़ा सवाल इस बात पर खड़ा हो गया है कि रोहित की अनुपस्थिति में शिखर धवन के साथ भारतीय पारी का आगाज कौन करेगा। इस […]