जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

NGT के सख्त निर्देश, बक्सवाहा में पेड़ तभी कटेंगे जब वन विभाग की अनुमति होगी

 

जबलपुर। लगातार हो रहे आंदोलन के बीच बक्सवाहा (Buxwaha) में हीरा खदान के लिए लाखों पेड़ों को  काटने पर रोक लगा दी गई है. इस मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( NGT) ने सख्त रुख अपनाया है. NGT ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्य वन संरक्षक को आदेश दिया है कि वे देखें कि कोई भी पेड़ नहीं कटना चाहिए. इसके लिए वन विभाग की अनुमति आवश्यक है.


वन संरक्षण अधिनियम की धारा 2 में प्रदत्त गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. इसके तहत एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जाए. आदेश में याचिकाकर्ता को निर्देश दिए गए, सभी आवश्यक कागजात और याचिका की कॉपी अनावेदकों को प्रस्तुत करें. मामले में पार्टी बनाए गए राज्य सरकार, केंद्र सरकार, वन विभाग, और हीरा खदान का ठेका लेने वाली निजी कंपनी को 4 सप्ताह जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है. अगली सुनवाई 27 अगस्त 2021 को तय की गई है.

Share:

Next Post

श्रीलंका के समुद्री तट पर 200 से ज्यादा दुर्लभ समुद्री जीव मृत मिले, जानें क्‍या है वजह?

Fri Jul 2 , 2021
कोलंबो। श्रीलंका के समुद्री तट (beaches of sri lanka) पर 200 से ज्यादा समुद्री जीव मृत (More than 200 sea creatures found dead) पाए गए हैं. मई में कोलंबो तट(Colombo Coast) पर केमिकल्स लदी एक जहाज आग लगने के बाद डूब(A ship laden with chemicals sank after catching fire) गई थी. इससे आसपास का समुद्र […]