बड़ी खबर

एनआईए ने चार बांग्लादेशियों और एक भारतीय नागरिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की


नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के संबंध में चार बांग्लादेशी (Four Bangladeshis) नागरिकों और एक भारतीय (One Indian national) नागरिक के खिलाफ (Against) आरोप पत्र दायर किया (Files Chargesheet) है।


एनआईए ने सोमवार को बताया कि उसने लालू सेन उर्फ राहुल सेन, नजीउर रहमान पावेल उर्फ नजीउर रहमान, मिकेल खान उर्फ एसके सब्बीर, रबीउल इस्लाम उर्फ रबीउल इस्लाम और मोहम्मद अब्दुल मन्नान बाचू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी, 353, 364, 449 और 450,120 बी, 204, 419, 465, 468 और 471, अवैध गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 17, 18, 38 और 39, विदेशी अधिनियम की धारा 14 ए (बी) और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12। के तहत आरोप पत्र विशेष अदालत, कोलकाता में दाखिल किया है।

यह मामला मूल रूप से राज्य पुलिस की एसटीएफ कोलकाता, ने दर्ज किया था। पुलिस ने प्राथमिकी में उल्लेख किया था कि तीन बांग्लादेशी नागरिकों ने जेएमबी / एक्यूआईएस के अपने सहयोगियों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था । ये सभी भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।एनआईए अधिकारी ने कहा, वे ‘खिलाफत’ स्थापित करने और भारत तथा बांग्लादेश में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए युवा मुस्लिम युवाओं को भर्ती करने तथा प्रेरित करने का भी प्रयास कर रहे थे। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए ने बाद में इसकी जांच अपने हाथ में ली।

एनआईए ने अपनी जांच में पाया कि चार बंग्लादेशी और एक भारतीय नागरिक जेएमबी/एक्यूआईएस के मॉड्यूल की स्थापना में सक्रिय रूप से शामिल थे ।उन्होंने जेएमबी/एक्यूआईएस की विचारधारा का प्रचार करने के लिए भारत में आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए मुस्लिम युवाओं की भर्ती करने की साजिश रची थी। ये आरोपी दंगा जैसी स्थिति पैदा करने के लिए आतंकवादी गतिविधियों की योजना बना रहे थे और उन्हें हवाला चैनल के जरिए बांग्लादेश से फंड मिल रहा था।
एनआईए अधिकारी ने कहा कि उन्होंने धोखाधड़ी से आधार कार्ड, चुनावी फोटो पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि सहित भारतीय पहचान दस्तावेज भी हासिल किए थे ताकि अपनी अवैध गतिविधियों को छिपा सके। एनआईने कहा कि इस मामले में काफी सबूत जुटाने के बाद उन्होंने चार्जशीट दाखिल की है।

Share:

Next Post

नफरत को हराने का सही मौका है चुनाव : राहुल गांधी

Mon Jan 10 , 2022
नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा के बाद, कांग्रेस नेता (Congress leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि चुनाव (Elections) नफरत (Hatred) को हराने (Defeat) का सही मौका (Right Opportunity) है। राहुल गांधी ने सोमवार को हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “नफरत को हराने का सही मौका है।” शनिवार को पांच […]