इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नहीं चले बहान, 80 को करना पड़ेगी चुनाव ड्यूटी

  • तरह-तरह के हथकंडे रह गए धरे के धरे
  • गंभीर 250 मरीजों को दी छूट, 21 हजार देंगे उपस्थिति

इन्दौर (Indore)। चुनाव में ड्यूटी नहीं करने के लिए 150 से अधिक कर्मचारियों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए। बीमारियों के बहाने बताए, लेकिन मेडिकल बोर्ड के सामने हकीकत का खुलासा हुआ। बीमारी नहीं फिटनेस सामने आई। अब 80 कर्मचारियों को चुनाव में ड्यूटी करनी ही पड़ेगी। गंभीर 250 मरीजों को छूट दी गई है।

विधानसभा चुनाव में मतदान सामग्री वितरण और मतगणना का कार्य कराने के लिए जिला प्रशासन ने 32 हजार कर्मचारियों में से 21 हजार कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी सौंपी है, लेकिन कई कर्मचारी ऐसे हैं, जो दूरदराज इलाकों में जाकर दो दिन दिन-रात की ड्यूटी नहीं करना चाहते हैं। ड्यूटी से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने भी इस बार कमर कसकर सच्चाई का खुलासा करने के लिए मेडिकल बोर्ड बैठा रखा है। चार तरह के विशेषज्ञ बीमारी का बहाना लेकर आ रहे कर्मचारियों का वास्तविक परीक्षण कर रहे हैं और फिट पाए जाने पर ड्यूटी भी करना पड़ रही है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 150 कर्मचारियों ने बीमारी का बहाना बनाकर ड्यूटी से बचने का आवेदन दिया था, लेकिन 80 कर्मचारियों के झूठ का खुलासा हुआ और उन्हें अब तैनात किया गया है।


35 विभाग, 32 हजार कर्मचारी
विभाग के अनुसार चुनाव की ड्यूटी के लिए 11500 कर्मचारियों को ट्रेंड किया गया है। जबकि रिजर्व सहित सभी 21 हजार कर्मचारियों को ड्यूटी के आदेश सौंपे गए हैं, लेकिन अब इस ड्यूटी से बचने के लिए 150 ने जहां बीमारी का बहाना बनाया, वहीं 12 कर्मचारी ऐसे हैं, जिनकी खुद की शादी है या बच्चे या बच्ची की विवाह की तैयारियों के कारण ड्यूटी नहीं कर सकते हैं, वहीं लगभग 1000 आवेदक विभाग को मिले थे। जिसमें से 250 लोगों को ही छूट दी गयी। गंभीर बीमारी कैंसर, थेलेसीमिया, हार्ट की बीमारी या दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हड्डी की टूट-फूट जैसे मामलों को ही छूट दी गई है। ज्ञात हो कि जिले के 35 विभागों में 32 हजार कर्मचारी सरकारी ड्यूटी कर रहे हैं, जिसमें से स्वास्थ्य विभाग, नारकोटिक्स, एमपीईबी वन विभाग जैसे जरूरी सेवा वाले विभागों के कई कर्मचारियों को छूट दी गई है।

104 का अमला बुरहानपुर में कराएगा चुनाव
इंदौर जिले में 21 हजार कर्मचारियों को चुनाव के लिए तैयार किया गया है। इंदौर जिले में ही नहीं अन्य जिले के चुनाव के लिए भी बल मुहैया करा रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 104 पीठासीन अधिकारी के रूप में बुरहानपुर जिले को इंदौर में मैन पावर मुहैया कराया है। ज्ञात हो कि कई कर्मचारी ऐसे भी सामने आए हैं, जो खुशी खुशी चुनावी ड्यूटी करना चाह रहे हैं। जिन्हें विभिन्न सत्रों में ट्रेंड भी किया गया है।

Share:

Next Post

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स का जमावड़ा कर लिया विजयवर्गीय ने, रात को सराफा लेकर जा पहुंचे

Fri Nov 10 , 2023
इंदौर (Indore)। यूं तो सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स से युवा प्रभावित होते हैं, लेकिन देशभर के इनफ्लूएंसर्स विजयवर्गीय से इतने प्रभावित हैं कि देशभर के 100 से अधिक सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स उनसे मिलने इंदौर आ पहुंचे। दिन में इन मेहमानों के साथ पोहे पर चर्चा कार्यक्रम में बाबाश्री गार्डन में विजयवर्गीय ने कहा कि आप अपनी […]