आचंलिक

पुण्य के प्रकाश को और पाप के अन्धकार को कोई नहीं रोक सकता: मुनिश्री

  • संत निवास का भक्ति भाव से किया भूमि पूजन

सीहोर। दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट समिति के तत्वाधान में सकल जैन समाज की उपस्थिति में संत निवास का निर्माण कार्य का परम पूज्य गुरुदेव संस्कार महाराज संघ के सानिध्य में ब्रहमचारी शोभित भैयया के निर्देशन में प्रात: 8 बजे भूमि पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस पुनीत निर्माण कार्य में जिन पुण्यार्जकों ने योग्यदान की घोषणा की उनके द्वारा भूमिपूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर पुण्य लाभ अर्जित किया। योग्य दान देने वालो मे प्रमुख रूप से भूमि पूजन श्रीमती मीना रमेश कुमार अतुल, शिल्पा, तासु, प्रासू जैन लिलेहरिया परिवार ने किया।


महत्वपूर्ण पूर्ण निर्माण कार्य में अपना योगदान देने का सौभाग्य प्राप्त करने वालो ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करने वालों मे प्रमुख रूप से भव्य हाल निर्माणकर्ता राजमल कमल कुमार जैन लिलेहरिया परिवार के विमल कुमार, श्रीमती कृष्णा, सुनील कुमार श्रीमति पारसमणि, विशाल, श्रीमती नेहा, विजय टोनी श्रीमती शिल्पी, शिवांग, अरनव, विवान, शिव्वी जैन लिलेहरिय परिवार ने विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया। इस अवसर पर मे धर्म सभा में श्रावक श्राविकाओ को संबोधित करते हुए मुनिश्री संस्कार सागर महाराज ने प्रवचन मे बताया कि पूर्वोपार्जित पुण्य से विशाल कुल की प्राप्ति होती है । पुण्य से ही त्रैलोक्य में कीर्ति फैलती है, पुण्य से ही अतुल वल, सौभाग्य, यौवन और तेज प्रताप होता है।

Share:

Next Post

परिषद की अनदेखी से नगर में लगे कई अवैध होर्डिंग

Mon Dec 12 , 2022
गांधी प्रतिमा के आसपास लगे विज्ञापन और पोस्टर सिरोंज। किसी भी राजनेतिक दल के नेता हो या किसी का जन्म दिवस हों या कोई भी अन्य कार्यक्रम को नगर के बिजली के खंबे हो महा पुरूषों की प्रतिमा हो नगर के मुख्य बाजार से लेकर बडा बाजार ढाल बाजार कष्टम पथ छनी नाका चोराहे पर […]