देश

अभी घोषित नहीं की 10वीं-12वीं कक्षा के परिणाम की तारीख : सीबीएसई

नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोशल मीडिया पर 10वीं और 12 वीं कक्षा के परिणाम की तारीख के संबंध में वायरल हो रहे सर्कुलर को फर्जी करार देते हुए कहा कि बोर्ड ने अभी तक परिणाम की तारीखों की घोषणा नहीं की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश में कहा गया है कि बोर्ड 13 और 11 जुलाई को कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित करेगा। सीबीएससी बोर्ड ने वायरल हो रहे संदेश पर संज्ञान लेते हुए कहा कि सर्कुलर फर्जी है। बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कक्षा 10 और 12 के परिणाम 2020 की घोषणा के संबंध में एक नकली संदेश प्रसारित किया जा रहा है। यह स्पष्ट है कि बोर्ड ने अभी तक परिणाम तारीखों की घोषणा नहीं की है। बोर्ड ने यह भी कहा कि पब्लिक को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट या उसके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट को देखना चाहिए।

Share:

Next Post

कोरोना बीमारी से जंग के लिए नहीं उठे उचित कदम : शरद यादव

Fri Jul 10 , 2020
पटना। बिहार में लगातार कोरोना के मामलों की वृद्धि को लेकर शरद यादव ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए उचित कदम उठाने में बेहद विफल हुई है। बिहार सरकार ने कोरोना को हल्के में लिया, जिससे मामले प्रतिदिन दुगने होने लगे […]