इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब एशियन पेन्ट्स भी नए औद्योगिक शहर में

170 एकड़ जमीन पर लगेगा प्लांट…कइयों को मिलेगा रोजगार

इंदौर, प्रदीप मिश्रा । कलर पेन्ट्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी एशियन कम्पनी ने नई स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी, मतलब नए औद्योगिक शहर पीथमपुर सेवन में लगभग 170 एकड़ जमीन ली है। जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद यह कम्पनी इसी साल प्लांट डालने का काम शुरू करने जा रही है। एमपीआईडीसी कार्यालय भोपाल के अनुसार ली गई जमीन की कीमत 1 अरब रुपए से भी ज्यादा है । इस कीमत में खरीदी गई जमीन की प्रीमियम, लीज रेंट और मेंटेनेंस की राशि शामिल है। 


बेटमा-पीथमपुर के पास नई स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी, मतलब नया औद्योगिक शहर पीथमपुर सेवन बनाने वाले औद्योगिक विकास केंद्र इंदौर को इस नए साल में दूसरी बड़ी सौगात मिलने जा रही है। नए औद्योगिक शहर में जिंदल ग्रुप की 80 करोड़ रुपए की कीमत वाली 100 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के बाद अब देश की बहुराष्ट्रीय एशियन पेन्ट्स कम्पनी लगभग 150 करोड़ रुपए की कीमत वाली 170 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराने जा रही है।

16 देशों में फैला है कारोबार
यह एशियन पेन्ट्स कम्पनी देश की नम्बर वन और एशिया की तीसरे नम्बर की सबसे बड़ी कम्पनी है। अपने देश में ही कलर बनाने वाली इस कम्पनी की शुरुआत 1942 में हुई थी। इसके पहले कलर पेन्ट्स के लिए देश को बाहरी देशों पर निर्भर रहना पड़ता था। इस कम्पनी का कामकाज दुनिया के लगभग 16 देशों में फैला हुआ है। इसका मुख्यालय मुम्बई में है।

लगभग 3000 बेरोजगारों को रोजगार
नए औद्योगिक शहर पीथमपुर सेवन में 150 एकड़ में प्लांट डालने वाली एशियन कम्पनी 2000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। इससे अम्बापुर, बेटमा, रणमल बिल्लौद, कालीबिल्लौद, बजरंगपुरा सहित लगभग 12 गांवों के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। एमपीआईडीसी से अनुबंध के अनुसार कम्पनी 2000 करोड़ रुपए का निवेश कर लगभग 3000 बेरोजगारों को रोजगार देगी।

नए औद्योगिक शहर की धमाकेदार शुरुआत
बेटमा-पीथमपुर के पास सरकारी और 12 गांवों से ली गई किसानों की 2232 हेक्टेयर जमीन पर बन रहे नए औद्योगिक शहर पीथमपुर सेवन की नए साल में शुरुआत, मतलब औद्योगिक जमीनें खरीदने की ओपनिंग धमाकेदार हुई है। नए साल में 2 बड़े मल्टीनेशनल ग्रुप ने लगभग 270 एकड़ जमीन खरीद ली है, जिसकी संयुक्त कीमत लगभग 230 करोड़ रुपए है। यह दोनों बड़े ग्रुप लगभग 3750 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहे हैं। इन दोनों ग्रुप से लगभग 4000 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

Share:

Next Post

बस हादसा: ड्राइवर का लाइसेंस होगा निरस्त, ड्राइवर बोला- बाइक सवार को बचाने में हुई टक्कर

Mon Feb 12 , 2024
एआईसीटीएसएल प्रबंधन ने शुरू की जांच इंदौर। राजीव गांधी चौराहे पर आज सुबह एआईसीटीएसएल की इंदौर-रतलाम बस द्वारा सत्यसांई स्कूल की खड़ी बस को टक्कर मारे जाने की घटना में परिवहन विभाग द्वारा ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। वहीं ड्राइवर का कहना है कि एक बाइक सवार को बचाने में टक्कर हुई।   View […]