बड़ी खबर

शराब घोटाले में अब ईडी की एंट्री, दिल्ली एनसीआर समेत 30 जगहों पर की छापेमारी

नई दिल्‍ली। दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा बीते दिनों लाई गई आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) समेत 6 राज्यों में मंगलवार को शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार इडी ने दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी (raid) की है. बताया गया कि 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी चल रही है.



दिल्ली आबकारी नीति मामले में कुल 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है. ED मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) के आवास में फिलहाल छापेमारी नहीं हो रही है. ED के सूत्र अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तरप्रदेश के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram of Haryana), चंडीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरू में अभी भी छापेमारी चल रही है.

मिली जानकारी के ईडी की टीम दिल्ली स्थित जोरबाग में भी पहुंची है. ईडी ने यहां समीर महेंद्रू के यहां छापा मारा है. समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं. उन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे.

अब तक की जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आज की ईडी की कारवाई प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ हो रही है जिनका नाम सीबीआई की प्राथमिकी में दर्ज है.

Share:

Next Post

इंस्टाग्राम पर बच्‍चों का डाटा लीक करने का आरोप, 32 अरब से ज्‍यादा का जुर्माना

Tue Sep 6 , 2022
आयरलैंड । सोशल प्लेटफॉर्म (social platform) कोई भी लेकिन उस देश के कानून का पालन करना होता है नहीं तो फिर जुर्माना का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही इंस्टाग्राम (Instagram) के साथ हुआ है। आयरलैंड के रेगुलेटर्स (Ireland’s Regulators)  ने इंस्टाग्राम पर चिल्ड्रन प्राइवेसी (children privacy) को लेकर बड़ा फाइन लगाया है। चिल्ड्रन प्राइवेसी […]