देश

अब कैदियों को मिलेगा 50 हजार तक का लोन

मुंबई। महाराष्ट्र की जेलों में बंद कैदियों के लिए ठाकरे सरकार ने एक अनोखी योजना शुरू करने का फैसला किया है। योजना के तहत राज्य की जेल में बंद कैदियों को सजा के दौरान किए गए काम से मिलने वाले वेतन के आधार पर 50 हजार रुपए तक का कर्ज मिलेगा। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने बताया कि कैदियों को महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक की तरफ से सात फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।


यह योजना पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की जाएगी। करीब 1055 कैदियों को योजना का लाभ मिलेगा। सरकार का मानना है कि लंबी सजा काटने वालों में ज्यादातर कैदी अपने परिवार के प्रमुख सदस्य हैं। उनके जेल में होने से परिवार की आर्थिक हालत दयनीय हो जाती है। ऐसे में कैदी को उसके परिवार की जरूरतों के लिए लोन मुहैया कराया जाएगा।

Share:

Next Post

IPL 2022: दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी के मुरीद हुए RCB के नए कप्तान डुप्लेसिस, इस मामले में कर दी धोनी से तुलना

Thu Mar 31 , 2022
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक बिल्कुल नई भूमिका में हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से इस बार फिनिशर के रोल में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 36 वर्षीय कार्तिक ने सीजन में अब तक खेले दो मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी […]