इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब शहर के चौराहों पर फैलाएंगे फूलों की हरियाली


पहले दौर में शहर के 11 चौराहों की रोटरियों और डिवाइडरों पर लगाए जाएंगे विभिन्न प्रजातियों के फूलों वाले पौधे

इंदौर। शहर की सफाई व्यवस्था को चकाचक करने के बाद अब चौराहों पर बनी रोटरियों और डिवाइडरों  में रंगबिरंगे फूलों वाले पौधे लगाने का काम शुरू किया जाएगा। पहले दौर में ऐसे 11 चौराहों पर काम होगा और यह प्रयोग सफल होने के बाद 150 से ज्यादा चौराहों पर काम शुरू कराए जाएंगे। इनमें गेंदा, बिजली, फ्लाक्स, साल्विया से लेकर  मौसमी और बारहमासी फूलों वाले पौधे लगाने की तैयारी है।
स्वच्छता सर्वेक्षण के अलग-अलग चरणों के लिए निगम अपनी तैयारियों में जुटा है। कहीं सुविधाघरों को बेहतर बनाया जा रहा है, तो कहीं नदी-नालों में गिरने वाले आउटफाल्स बंद किए जा रहे हैं। कचरे  से खाद बनाने केे प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं और गीला-सूखा कचरों की कम्पोस्टिंग का काम कई जगह शुरू कराया गया है। अब इन सबके चलते सेवन स्टार रेटिंग के लिए नगर निगम अपनी अन्य तैयारियों के तहत शहर के चौराहों को बेहतर बनने में जुटा है। कई चौराहों पर आकर्षक रोशनियां और डिवाइडर बनाए गए थे। वहां अब  निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर रंगबिरंगे पौधे लगाने का काम शुरू कराया जा रहा है। निगम के अधिकारी कैलाश जोशी के मुताबिक पहले दौर में 11 चौराहों की रोटरियों और डिवाइजरों के आसपास तमाम प्रजाति के फूलों वाले पौधे लगाए जाएंगे और उनका रखरखाव बेहतर हो सके, इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उनके मुताबिक प्रयोग के तौर पर यह काम 11 चौराहों पर हो रहा है और उसके बाद 150 स्थानों पर यह काम होना है।
गेंदे से लेकर कई प्रजातियों के फूल महकेंगे
 निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब 15 से ज्यादा प्रजातियों के पौधे लगाए जाना हैं। इनमें मौसमी और बारहमासी फूलों के पौधे भी हैं, जिनमें पेन्टास, फ्लाक्स, साल्विया, गेंदा, सिलोसिया, बिजली और अन्य कई प्रकार के पौधे हैं, जो विभिन्न नर्सरियों से लाकर रोटरियों और डिवाइडरों के बीच लगाए जाएंगे। इनकी सुरक्षा के लिए जालियां भी रहेंगी। गुलाब और अन्य ज्यादा प्रचलित पौधे इसलिए नहीं लगाए जा रहे हैं, ताकि  लोग वहां नुकसान नहीं पहुंचा सकें।

Share:

Next Post

पीजी के चार रिजल्ट कल देगी यूनिवर्सिटी, एटीकेटी वाले छात्रों के रिजल्ट इसी महीने आएंगे

Sat Nov 14 , 2020
 इंदौर।  देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कर तकरीबन सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। एमए के चार परीक्षा परिणाम आने वाले 2  दिन में जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही एटीकेटी के बचे परिणामों को  महीने के आखिरी सप्ताह में छात्रों को दे दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशेष तिवारी […]