देश

अब लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष होगी, कैबिनेट की मुहर

नई दिल्ली। देश में लड़कियों की शादी करने की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने बताया है कि बुधवार को कैबिनेट (central cabinet) की बैठक में इस पर फैसला हुआ है। इसके लिए सरकार मौजूदा क़ानूनों में संशोधन लाएगी।
बता दें कि शादी की उम्र में बड़ा परिवर्तन होने वाला है। लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की तैयारी है। प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। वर्तमान में लड़कियों के शादी की उम्र 18 वर्ष है। इसे 21 वर्ष करने के लिए सरकार वर्तमान कानूनों में संशोधन करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले से संबोधन में लड़कियों के शादी की उम्र का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए जरूरी है कि उनकी शादी उचित समय पर हो।



चही कारण वजह है कि अब सरकार बाल विवाह निषेध कानून, स्पेशल मैरिज एक्ट और हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन करेगी। नीति आयोग में जया जेटली की अध्यक्षता में बने टास्क फोर्स ने इसकी सिफारिश की थी। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल भी इस टास्क फोर्स के सदस्य थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, महिला तथा बाल विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा तथा साक्षरता मिशन और न्याय तथा कानून मंत्रालय के विधेयक विभाग के सचिव टास्क फोर्स के सदस्य थे
टास्क फोर्स का कहना था कि पहले बच्चे को जन्म देते समय बेटियों की उम्र 21 साल होनी चाहिए। विवाह में देरी का परिवारों, महिलाओं, बच्चों और समाज के आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। टास्क फोर्स का मानना है कि जब लड़कियों के शादी की उम्र 18 वर्ष है तो वह अपने शैक्षिक कॅरिअर को संवारने के दौर में होती हैं। इस दौरान शादी होने से उनके शैक्षिक विकास पर असर तो पड़ता ही है।

Share:

Next Post

डे/नाइट टेस्ट में शतक जड़ने वाली स्मृति मंधाना ने दिया बयान, कहा- साल 2021 में मेरे लिए...

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम धमाकेदार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा कि उनके लिए 2021 में सबसे बड़ा आकर्षण वह शतक था जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान गोल्ड कोस्ट में शतक लगाया था। भारत की बाएं हाथ की इस आक्रामक महिला बल्लेबाज ने 170 गेंदों पर 19 चौके […]