जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश मनोरंजन

खारी पंचायत के 4 गांवों में अब सुनाई नहीं देगा एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे

बैतूल। 26 साल पहले आई फिल्म छोटे सरकार में अभिनेता गोविंदा औश्र अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Actor Govinda and Actress Shilpa Shetty) पर फिल्माए गए उदित नारायण और अलका याग्निक (Udit Narayan and Alka Yagnik) द्वारा गया गया बहुचर्चित गाना एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे और बदले में यूपी बिहार ले ले अब घोड़ाडोंगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खारी के चार गांव में कभी भी सुनाई नहीं देगा। गुरूवार को चारों गांव में कभी भी सुनाई नहीं देगा। गुरूवार को चारों गांव के युवाओं और ग्रामीणों ने सामूहिक बैठक में उक्त निर्णय लिया। इसके बाद ग्राम पंचायत खारी के ग्राम खारी, डोरी, जामुनढाना और गौलीढाना में किसी भी कार्यक्रम घर या कहीं भी उक्त गाना कोई नहीं बजाएगा।



ज्ञातव्य हो कि ग्राम पंचायत खारी के ग्राम जामुनढाना में विगत 22 जनवरी की रात में आयोजित एक रिशेप्शन कार्यक्रम में डीजे में बज रहे गाना एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे पर डांस करते हुए ग्राम पंचायत खारी के गांव डोरी निवासी दिव्यांग दंपत्ति का इकलौता पुत्र अंतराम पिता भद्दूलाल उईके का अचानक निधन हो गया था। हंसमुख एवं मिलनसार, स्वभाव के अंतलाल का नाचते-नाचते निधन हो जाने से शोक की लहर छा गई। गुरूवार को ग्राम डोरी में अंतलाल का तीसरा का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खारी में आने वाली खारी, डोरी, जामुनढाना और गौलीढाना से युवा और ग्रामवासी शामिल हुए थे।

तीसरा कार्यक्रम में सामाजिक रीति रिवाज से कार्यक्रम होने के दौरान ग्राम के युवाओं द्वारा निर्णय लिया गया कि जिस गाने पर डांस करते हुए अंतराम की मौत हुई थी उस गाने को अब ग्राम पंचायत क्षेत्र में कहीं भी नहीं बजाया जायेगा। गांव के किसी भी घर में कभी भी उक्त गाना नहीं बजाया जाएगा इसके साथ ही पंचायत के चारों गांव में होने वाली शादी, सगाई या अन्य किसी भी कार्यक्रम में उक्त गाना बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खारी के प्रधान रामकिशोर धुर्वे, मृतक अंतराम के दिव्यांग पिता भद्दूलाल उईके के साथ ही मनीष धुर्वे, गरबसिंह अहाके, मंजू सिंह उईके, भरत करोपे, लवकेश मर्सकोले, दिलीप कुमरे, राजकुमार वरकड़े, राजेश राठौर, खुशीराम यादव, मंगलू यादव, गोलू यादव, शिव यादव, नंदलाल यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Share:

Next Post

UP Election: जयंत के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश बोले- हम दोनों किसान के बेटे, लागू नहीं होने...

Fri Jan 28 , 2022
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि अखिलेश य़ादव के पास विजन, कार्य करने की क्षमता और अनुभव है. पूरी यूपी में आज अखिलेश यादव की ही धूम है. अखिलेश यादव ने कहा कि […]