उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चरक अस्पताल पहुँची एनक्यूआई की टीम

  • महाराष्ट्र और पटना से 3 विशेषज्ञों के अलावा स्टेट और इंदौर से भी सदस्य आए-आज से तीन दिन करेंगी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की जाँच

उज्जैन। जिला, चरक और माधवनगर सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधओं की जाँच करने के लिए आज सुबह 6 सदस्यीय टीम उज्जैन पहुँची। इनमें महाराष्ट्र और पटना से 3 विशेषज्ञ तथा स्टेट से एक और इंदौर से दो सदस्य शामिल हैं। नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस की यह टीम आज दिनभर उक्त अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को देखेंगी तथा स्टाफ से भी चर्चा करेंगी।
आज सुबह क्वालिटी इंश्योरेंस की नेशनल टीम जिला, चरक और माधवनगर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए उज्जैन आई। इसमें 6 सदस्यीय टीम के अंतर्गत महाराष्ट्र और पटना से डॉ. जगदीश सिंह, डॉ. पल्लवी रेडी और डॉ. अनिता रानी शर्मा तथा भोपाल से एनक्यूआई टीम के डॉ. अभिषेक जूनवाल, इंदौर से डॉ. संदीप शर्मा और डॉ. सृष्टि भी शामिल हैं। आज से उक्त सरकारी अस्पतालों में यह सभी नेशनल टीम के सदस्य जिला अस्पताल के 18 विभागों की जानकारी लेंगे और मौके पर जाकर मरीजों को दी जाने वाली उपचार और जाँच सुविधाओं को स्वयं देखेंगे। इतना ही नहीं टीम के यह सदस्य इन विभागों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ से भी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में सवाल करेंगे। आज से यह दौरा शुरु हो गया है और 30 नवंबर तक अलग-अलग टीमें आएगी।



तीन दिन में अलग-अलग टीमें अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का भौतिक सत्यापन करेगी। पिछले साल निरीक्षण में उज्जैन के इन अस्पतालों को 89 प्रतिशत अंक मिले थे। इस बार अगर निरीक्षण रिपोर्ट में टीम 90 प्रतिशत अंक देती है तो जिला अस्पताल को 60 लाख का अनुदान मिलेगा। इसके लिए चरक और जिला अस्पताल में पिछले करीब 1 माह से तैयारी चल रही थी। आज टीम ने दौरे की शुरुआत चरक अस्पताल से की। टीम के आने से पहले ही चरक अस्पताल के वार्डों में कई पुराने पलंगों और बेड आदि को सुबह ही बदल दिया गया था। इसके अलावा अस्पताल परिसर में अंदर तथा बाहर रंगाई-पुताई पहले से हो चुकी है। यही कारण है कि आज सुबह जब टीम ने चरक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और वहाँ मौजूद स्टाफ और डॉक्टरों से संबंधित सवाल किए तो उन्हें संतोषजनक जवाब भी दिए गए।

Share:

Next Post

आधा दर्जन स्थलों पर विवाद के बाद मारपीट, नाचने की बात पर चाकू मारा

Mon Nov 28 , 2022
कल दिनभर में अलग-अलग जगह हुई घटना-पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की उज्जैन। शहर में कल दिनभर में अलग-अलग विवादों के चलते आधा दर्जन स्थानों पर मारपीट की घटना हुई। घायलों को अस्पताल में उपचार कराया गया। इधर नानाखेड़ा क्षेत्र में नाचने की बात पर युवक को चाकू मार दिया गया। […]