देश

सुप्रीम में पूरी होगी जजों की संख्या, कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र से अनुमति

नई दिल्‍ली (New Dehli)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)कॉलेजियम ने सोमवार को हाईकोर्ट (High Court)के तीन मुख्य न्यायधीशों (chief justices)को सुप्रीम कोर्ट का न्यायमूर्ति बनाने की सिफारिश (recommendation)की है। कॉलेजियम के प्रमुख और मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के साथ न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने ये सिफारिश की है।


कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ओग्सटाइन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता की पदोन्नति कर शीर्ष अदालत का न्यायमूर्ति बनाने की सिफारिश की गई है।

जजों पर बढ़ रहा काम का बोझ

कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र से अनुमति मिलती है तो सु्प्रीम कोर्ट में न्यायधीशों की पूरी संख्या 34 हो जाएगी। मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट में अभी न्यायधीशों की संख्या 31 है। कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि लंबित मामलों की संख्या अधिक है। इस वजह से न्यायमूर्तियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है। ऐसे में कॉलेजियम चाहता है कि अदालत न्यायधीशों की पूरी संख्या के साथ संचालित हो जिससे लंबित मामलों का निपटान समय पर हो सके।

विचार विमर्श के बाद सिफारिश

कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए पात्र उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और वरिष्ठ न्यायाधीशों के नामों पर विचार-विमर्श किया। पदोन्नति के लिए विचार क्षेत्र में आने वाले लोगों द्वारा लिखे गए निर्णयों को सदस्यों के बीच वितरित किया गया। कॉलेजियम ने, अग्रिम रूप से, उनके न्यायिक कौशल पर सार्थक चर्चा और मूल्यांकन के बाद तीन लोगों की सिफारिश की गई है।

Share:

Next Post

बिहार विधानसभा सत्र: जातीय-आर्थिक सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट सदन में होगी पेश , विपक्ष के हंगामे के पूरे आसार

Tue Nov 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Winter session of Bihar Legislature)के दूसरे दिन यानी आज (मंगलवार) को राज्य सरकार जातीय-आर्थिक सर्वे (State Government Ethno-Economic Survey)की विस्तृत रिपोर्ट सदन में पेश (presented in the house)करेगी। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी यह रिपोर्ट सदन पटल पर रखेंगे। विधानसभा तथा विधान परिषद में […]