विदेश

अफगानिस्‍तान में तालिबानी राज आने के बाद अचानक इंटरनेट से गायब हुई आधिकारिक वेबसाइटें

बोस्टन। तालिबान(Taliban) द्वारा अफगान और दुनिया के लोगों को अपने बारे में आधिकारिक संदेश देने वाली वेबसाइटें (official websites) अचानक इंटरनेट से गायब (suddenly disappeared from the internet) हो गईं हैं। हालांकि अभी तक ऐसा होने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। इसे तालिबान(Taliban) की ऑनलाइन माध्यम से लोगों तक पहुंच को रोकने के प्रयास (To prevent access to people through online means of Taliban) के तौर पर देखा जा रहा है।
अभी स्पष्ट नहीं है कि पश्तो, उर्दू, अरबी, अंग्रेजी और डारी भाषा वाली वेबसाइटें ऑफलाइन क्यों हो गई हैं। इन वेबसाइटों को सैन फ्रांसिस्को की एक कंपनी क्लाउडफायर से सुरक्षा मिली हुई थी। यह कंपनी वेबसाइट को विषय-वस्तु प्रदान करने और इसे साइबर हमलों से बचाने में मदद करती है।



‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक, ऑनलाइन चरमपंथी सामग्रियों पर नजर रखने वाले एसआईटीई खुफिया समूह की निदेशक रीता काट्ज ने कहा कि व्हाट्सएप ने तालिबान से संबंधित कई समूहों को भी हटा दिया है। इससे पहले व्हाट्सएप की मूल कंपनी फेसबुक ने भी तालिबान से संबंधित खाते अफगानिस्तान पर उसके कब्जे के बाद मंगलवार को हटा दिए थे। हालांकि व्हाट्सएप के प्रवक्ता डेनियल मिस्टर ने व्हाट्सएप समूहों को हटाने की पुष्टि नहीं की है। ट्विटर ने तालिबान के खाते नहीं हटाए हैं।

Share:

Next Post

एंजेलिना जोली ने शेयर की अफगान लड़की की चिट्ठी,  कहा- लोगों को करनी चाहिए मदद

Sun Aug 22 , 2021
नई द‍िल्ली। हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेल‍िना जोली(Hollywood actress Angelina Jolie) ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा डेब्यू कर अफगान‍िस्तान की एक लड़की के लेटर पर अपना पहला पोस्ट शेयर (Share letter of a girl from Afghanistan) किया है. उन्होंने अफगान‍िस्तान(Afghanistan) की लड़की द्वारा उन्हें भेजे गए लेटर को शेयर कर पावरफुल मैसेज […]