मध्‍यप्रदेश

26 अक्टूबर को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय अवकाश घोषित किया

भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव (MP By-election) की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों (Government officials-employees) को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने 26 अक्टूबर को दशहरे (Dussehra) को शासकीय अवकाश (Government holiday) घोषित करने का ऐलान किया है।

सीएम शिवराज ने बयान जारी करते हुए कहा है कि 25 अक्टूबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। 26 अक्टूबर को दशहरे का अवकाश तय किया गया है, ताकी अधिकारी-कर्मचारी अपने गांव जाकर त्यौहार मना सके। वही मुख्यमंत्री ने  प्रदेशवासियों को महाष्टमी (Mahashtami) के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और मध्यप्रदेश व देश की जनता की सुख-समृद्धि की कामना देवी मां से की है।

मुख्यमंत्री शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) ने ऐलान करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 26 अक्टूबर सोमवार के दिन भी विजयादशमी (Vijayadashami) का शासकीय अवकाश रहेगा। पूर्व में घोषित विजयदशमी का रविवार का अवकाश भी यथावत रहेगा।शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को भी त्यौहार पर प्रायः अपने गृह नगर या गांव जाकर पर्व मनाना होता है। रविवार के साथ ही सोमवार को भी अवकाश मिल जाने से सुविधाजनक ढंग से पर्व मना पाएंगे।

 

 

Share:

Next Post

राजस्थान के खिलाफ मनीष का यह जबर्दस्त प्रदर्शन था : डेविड वार्नर

Fri Oct 23 , 2020
दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मनीष पांडे की जमकर तारीफ की है। राजस्थान द्वारा दिये गए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनीष पांडे 47 […]