img-fluid

इन्दौर के 34 चौराहों पर 30 मई को महिलाएं संभालेंगी यातायात

May 24, 2025

इन्दौर। भाजपा की नगर इकाई द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार 30 मई को शहर के 34 प्रमुख चौराहों पर महिलाएं यातायात संभालेंगी। इसके साथ ही महिलाओं के लिए कई स्पर्धाओं का आयोजन भी होगा। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वें जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर भाजपा द्वारा बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि इन कार्यक्रमों के तहत एक नवाचार करते हुए 30 मई को शहर के 34 प्रमुख चौराहों पर महिला कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात संभालने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान नागरिकों को यातायात के नियमों की जानकारी भी दी जाएगी और उनसे इन नियमों का पालन करने का आग्रह किया जाएगा। इसके साथ ही 25 मई को रंगोली प्रतियोगिता, 27 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 29 को अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन होगा, जबकि 30 को भाषण प्रतियोगिता होगी।


भाजपा की बैठक से पार्षद गायब रहे
लोकमाता देवी अहिल्याबाई पर आधारित कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा कल सभी पार्षदों की भी बैठक आयोजित की गई थी। इसमें नगर निगम चुनाव के सभी हारे और जीते हुए नेताओं को बुलाया गया था। इस बैठक में 85 में से केवल 54 व्यक्ति ही भाग लेने के लिए पहुंचे। जो लोग बैठक में भाग लेने के लिए नहीं पहुंचे उनमें से 14 ने अपने नहीं आने की सूचना संगठन कार्यालय पर दे दी थी। इसके अतिरिक्त 17 पार्षद बिना किसी सूचना के बैठक से गायब रहे। इस स्थिति पर भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आपत्ति ली है। महापौर ने कहा कि जब संगठन के कार्यक्रमों में ही नहीं आना है तो फिर इन पार्षदों को इस बात का चिंतन करना चाहिए कि वह पार्षद बने क्यों हैं?

Share:

  • मध्यप्रदेश में मोदी के जन्मदिन पर बंटेंगे 50 हजार मकान

    Sat May 24 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जहां प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  के दौरे की जबरदस्त तैयारियां की जा रही हैं, वहीं राज्य सरकार (state government) 17 दिसंबर को मोदी के जन्मदिन (birthday) पर आवासहीनों को बड़ा तोहफा भी देने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved