देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

रामनवमी पर सभी लोग मिलकर रामराज स्थापित करने का लें संकल्प : मुख्यमंत्री

राम जी की जय-जय कार से गूँजा परिसर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज रामनवमी पर कार्यक्रमों में भागीदारी मुख्यमंत्री निवास से प्रारंभ की। प्रात: मुख्यमंत्री निवास पर कन्याओं के पूजन और कन्या-भोज के साथ पूजा-अर्चना कार्यक्रम हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान और श्रीमती साधना सिंह चौहान ने बालिकाओं को प्रसाद वितरण किया। मुख्यमंत्री निवास पर रामनवमी पर भगवान राम की स्तुति में अनेक भजन गूँजे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भजन भी गाये। इनमें राम नाम सुखदाई……., भजन करो रे भाई, ये जीवन दो दिन का……., भये प्रकट कृपाला…….. और श्री रामचंद्र कृपालु भजमन……… शामिल हैं। भजन प्रस्तुति के बाद आरती हुई। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, अधिकारी-कर्मचारी और श्रद्धालु उपस्थित थे।

प्रदेशव्यापी आयोजन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रामनवमी का महापर्व पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है। चित्रकूट में, ओरछा और प्रदेश के अन्य स्थानों में अलग-अलग मंदिरों में कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे रोम-रोम में रमे और हमारी हर साँस में बसे हैं। भगवान श्री राम हम सब के आराध्य हैं।

Share:

Next Post

यूक्रेन संकट के बीच PM मोदी और बाइडन करेंगे वर्चुअल बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

Sun Apr 10 , 2022
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 अप्रैल यानी सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग (Bilateral cooperation) की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर हाल के घटनाक्रमों पर […]