बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: रामनवमी के जुलूस पर पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ के बाद लगाया गया कर्फ्यू

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले (Khargone district of Madhya Pradesh) में रामनवमी के दिन बवाल हो गया. यहां रामनवमी जुलूस (Ram Navami Procession) पर पथराव के बाद बवाल हो गया. यहां एक समुदाय विशेष ने रामनवमी जुलूस के दौरान बजाए जा रहे डीजे पर ऐतराज जताया. इसके बाद जुलूस पर पखराव कर दिया. साथ कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी देखने को मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला.

घटना के बाद प्रभावित इलाकों में एडीएम सुमेर सिंह मुजाल्दे (ADM Sumer Singh Mujalde) ने कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस की गाडियां लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं. लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. घटना के बाद से शहर में भगदड़ की स्थिति बन गई थी. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.


सुरक्षाकर्मी स्थिति (Security guard position) को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं. घटना के बाद मौके पर डीआईजी तिलक सिंह, एसपी सिद्धार्थ चौधरी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे हुए हैं. डीएम अनुग्रहा पी भी मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार, रामनवमी के जुलूस पर उपद्रवियों ने पथराव किया. इसके बाद वहनों में आद लगा दी. घटना शहर के तालाब चौक , मोहन टाकीज , तवड़ी मोहल्ले , विठ्ठल मंदिर सराफा बाजार इलाके में हुई. यहां हालात तनाव वाले बने हुए हैं. बाकी शहर में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Share:

Next Post

रामनवमी पर सभी लोग मिलकर रामराज स्थापित करने का लें संकल्प : मुख्यमंत्री

Sun Apr 10 , 2022
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि रामराज्य की कल्पना अच्छे राज्य के लिए की जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में सुशासन और लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना के साथ आत्म-निर्भर भारत का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी गौरवशाली, […]