इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

सेंव, गाठिया के साथ डेढ़ हजार किलो बेसन भी जब्त

  • नमकीन सेंटर संचालक के खिलाफ प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई, काजू-बादाम के साथ मिर्च पाउडर के भी नमूने लिए

इन्दौर। मिलावटी खाद्य (adulterated food) पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई (action)  की जा रही है। खाद्य तेलों (Oil)के साथ अब नमकीन फैक्ट्रियों ( Namkeen Factories) पर छापे डाले जा रहे हैं। चंदननगर मेनरोड (Chandannagar Main Road)  स्थित राजा नमकीन सेंटर (Raja Namkeen Center) पर जांच के दौरान सेंव, गाठिया के साथ लगभग डेढ़ हजार किलो बेसन के कट्टे भी जब्त किए और फिर नमकीन सेंटर संचालक इरफान अहमद के खिलाफ चंदननगर थाने (Chandannagar Police Station) पर प्रशासन ने एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई। एक अन्य फर्म से काजू, बादाम, मावा, कतली सहित नमूने भी लिए गए, जो जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला में आज भिजवाए जाएंगे।



कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh )के निर्देश पर प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने एक बार फिर मिलावटी और अमानक खाद्य पदार्थों की धरपकड़ शुरू की है। अभी परसो भी गंदगी में बनाए जा रहे नमकीन बनाने का मामला सामने आया, जिसमें चौथी पल्टन स्थित श्रीसिद्ध के नमकीन परिसर की जांच अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने करवाई और तैयार नमकीन से लेकर तेल और अन्य सामग्री जब्त की थी। इसी तरह कल चंदननगर स्थित राजा नमकीन सेंटर के अलावा एक अन्य फर्म एएमबी फूड प्रोडक्ट््स के परिसर पर जांच की गई। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर के मुताबिक राजा नमकीन सेंटर की जांच के दौरान तैयार नमकीन पर खाद्य तेल के नाम का उल्लेख नहीं मिला। इसी तरह मयूर ब्रांड बेसन की अतिआवश्यक जानकारी, निर्माता का नाम, पता, बैच नंबर और सेंव, गाठिया के तैयार पैकेटों पर एफएसआई लाइसेंस नंबर, न्यूट्रीशियन और महाराज नमकीन ब्राण्ड पर खाद्य तेल का उल्लेख नहीं पाया गया। इसके चलते सेंव, गाठिया, मिर्च पाउडर के साथ डेढ़ हजार किलो बेसन के कट्टे जब्त किए गए। इसके साथ ही इस नमकीन सेंटर के कर्ताधर्ता इरफान के अहमद के खिलाफ धारा 272, 273 और 420 के तहत चंदननगर थाने पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई। इसी तरह एएमबी फूड प्रोडक्ट कैट रोड के 7 नमूने काजू, बादाम, पिस्ता, मावा, कतली, जिरावन, बेसन, नमकीन मूंग के लिए गए और इन्हें जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला में भिजवाया जा रहा है और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

Pollution Certificate पर लापरवाही पड़ेगी भारी, RC हो जाएगी सस्पेंड, जानिए सरकार क्या करने जा रही

Sat Jul 31 , 2021
नई दिल्ली: गाड़ियों के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट यानी PUC को लेकर आमतौर पर हम ज्यादा गंभीर नहीं होते और न तो नियमित रूप से गाड़ियों का प्रदूषण चेकअप कराते हैं. प्रदूषण चेकअप के नाम पर सिर्फ PUC सर्टिफिकेट बनवाने की रस्म अदायगी ही होती है, भले ही गाड़ी कितना ही धुंआ क्यों न फेंक रही हो. […]