टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है OnePlus 10R स्‍मार्टफोन, लीक से दिखी पहली झलक

नई दिल्‍ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus इस महीने एक नया स्मार्टफोन, OnePlus 10R लॉन्च करने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन को 28 अप्रैल को एक शानदार लॉन्च ईवेंट में लॉन्च किया जाएगा. जहां अभी तक वनप्लस के इस स्मार्टफोन के डिटेल्स की पुष्टि नहीं की गई है वहीं इस फोन को एक ऐड के जरिए लीक किया गया है और इसके फीचर्स का भी अनुमान लगाया गया है. आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं..

OnePlus 10R लीक (Leak)
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, OnePlus 10R को 28 अप्रैल को लॉन्च किया जा रहा है. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ा एक अमेजन ऐड गलती से पेश कर दिया गया है जहां से इसकी पहली झलक सामने आई है. OnePlus 10R के इस टीजर ऐड को एक ट्विटर यूजर ने सबसे पहले देखा. इस ऐड से फोन की डिजाइन और फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है.


OnePlus 10R डिजाइन (Design)
सबसे पहले इस स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करते हैं. टीजर ऐड के मुताबिक OnePlus 10R के पिछले हिस्से में तीन कैमरे होंगे और इसका कैमरा सेटअप का आकार चौकोर होगा. टीजर से ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि वनप्लस (OnePlus) का लेटेस्ट स्मार्टफोन एक मैट फिनिश डिजाइन के साथ आएगा जो हाल ही में लॉन्च हुए तमाम वनप्लस फोन्स में नहीं देखा गया है.

OnePlus 10R स्‍मार्टफोन फीचर्स
आपको बता दें कि आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन तमाम लीक्स के हिसाब से OnePlus 10R में आपको 6.7-इंच का एफएचडी+ ई4 एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ का सपोर्ट मिलेगा. एंड्रॉयड 12 और मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 चिपसेट पर चलने वाले इस फोन में आपको 12GB तक RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है.

यह भी पता चला है कि OnePlus 10R दो मॉडल्स में लॉन्च किया जाएगा जिसमें एक 4,500mAh की बैटरी और 150W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और दूसरा 5,000mAh की बैटरी और 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. आपको बता दें कि ये एक 5G स्मार्टफोन होगा जिसमें आपको डॉल्बी ऑडियो और स्टेरीओ स्पीकर्स जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं.

आपको बता दें कि फिलहाल OnePlus 10R की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह माना जा रहा है कि इसकी कीमत 35 से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है.

Share:

Next Post

महाराष्ट्र के पोलिटिकल सर्कस में अब 'कोबरा' और 'चिकन' की एंट्री

Wed Apr 13 , 2022
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पोलिटिकल सर्कस में (In Political Circus) अब ‘कोबरा’ और ‘चिकन’ (Cobra and Chicken) की एंट्री (Entry) हो गई है। महाराष्ट्र में राजनेता अक्सर अपने प्रतिद्वंदियों को नीचा दिखाने के लिए उनकी जानवरों से तुलना करते रहते हैं। राजनीतिक दलों और नेताओं को सार्वजनिक रैलियों में जनता को लुभाने और विरोधी […]