टेक्‍नोलॉजी

एक बार फिर विस्‍फोट हुआ OnePlus Nord 2 स्‍मार्टफोन, यूजर्स की जल गई जांघ

टेक कंपनी OnePlus पहले प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करता था लेकिन पिछले साल कंपनी ने मिडरेंज स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की है। मिडरेंज मार्केट में OnePlus की एंट्री तो OnePlus Nord के साथ अच्छी रही लेकिन उसके बाद इस सीरीज फोन में इतनी दिक्कतें आने लगी हैं जिसका अंदाजा किसी को नहीं था। OnePlus Nord 2 को इसी साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था और उसके बाद से लगातार OnePlus Nord 2 में आग लगने की शिकायतें आ रही हैं। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि जब भी कोई यूजर OnePlus Nord 2 में आग लगने की शिकायत करता है तो कंपनी आग के कारण के ठिकरा यूजर के ऊपर ही फोड़ देती है। अब एक और OnePlus Nord 2 में आग लगने की खबर है।

सुहित शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके कहा है कि उसके OnePlus Nord 2 में आग लग गई है जिसके कारण उसकी जांघ जल गई है। सुहित ने इस घटना की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें जख्म को देखा जा सकता है। तस्वीरें में साफ देखा जा सकता है कि यूजर के जींस की जेब जल गई है। 

इस मामले पर कंपनी ने फिर से वही बात दोहराई है कि वह ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेती है। वह यूजर्स से संपर्क कर रही है और मामले की जांच कर रही है, हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब किसी OnePlus Nord 2 में आग लगी हो। इससे पहले भी एक दो बार नहीं, बल्कि कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और हर बार कंपनी एक ही बात कहती है।


OnePlus Nord 2 में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इससे पहले एक अन्य OnePlus Nord 2 में आग लगने के बाद कंपनी ने कहा था कि यूजर का दावा झूठा है। OnePlus Nord 2 को भारत में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इससे पहले सितंबर में OnePlus Nord 2 5G को लेकर दिल्ली के एक वकील ने दावा किया था कि उनका फोन बम की तरह फटा था जिसके बाद उनके गाउन में आग लग गई थी। इस दावे पर वनप्लस ने वकील के खिलाफ ही नोटिस जारी किया था। वनप्लस ने दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी को सीज एंड डिसीस्ट (cease and desist) लेटर भेजा था।

Share:

Next Post

रेल टिकट खोजाने पर यात्रा करना हुआ आसान, जानिए कैसे पा सकते है नया टिकट?

Tue Nov 9 , 2021
नई दिल्ली|  अगर आप रेल यात्रा (rail travel) करते है और आपका टिकट खोजाए, तो कैसे पा सकते है नया डुप्लीकेट टिकट (duplicate ticket)? सवाल चिंताजनक है परन्तु उत्तर बहुत आसान है। डुप्लीकेट ट्रेन टिकट कैसे ले सकते हैं? अगर आपका ट्रेन टिकट कहीं खो गया है, तो चिंता की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह […]