बड़ी खबर

2500 कर्मचारियों की छंटनी करेगा ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पेपाल


नई दिल्ली । ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पेपाल (Online Payment Gateway PayPal) 2500 कर्मचारियों (2500 Employees) की छंटनी करेगा (Will Lay Off) । ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पेपाल ने छंटनी शुरू कर दी है, जिससे उसके कम से कम 9 प्रतिशत कार्यबल यानी लगभग 2500 कर्मचारी प्रभावित होंगे।


ऑनलाइन डिस्कशन फोरम ब्लाइंड पर वेरिफाइड पेपल प्रोफेशनल्स के अनुसार, नौकरी में कटौती शुरू हो गई है, और सप्ताह के अंत तक, लगभग 2,500 कर्मचारियों (कंपनी के कार्यबल का लगभग 9 प्रतिशत) पर असर पड़ेगा। एक पोस्ट के अनुसार, ”कृपया अपने साथी पेपल कर्मचारियों का सपोर्ट करें। पेपल कर्मचारियों को गूगल की शुभकामनाएं।” पेपाल के सीईओ एलेक्स क्रिस ने एक आंतरिक ज्ञापन में कहा कि प्रभावित कर्मचारियों को सप्ताह के अंत तक सूचित किया जाएगा।

पेपाल को एप्पल, जेले और ब्लॉक जैसे प्रतिद्वंद्वियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल लगभग इसी समय, पेपाल ने लगभग 2,000 कर्मचारियों यानी अपने कार्यबल के 7 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की थी। ऑनलाइन पेमेंट्स कंपनी ने कहा कि उन्हें यह निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पेपाल ने एक बयान में कहा, “जैसे-जैसे हमारी दुनिया, हमारे कस्टमर्स और हमारा प्रतिस्पर्धी परिदृश्य विकसित हो रहा है, हमें बदलाव जारी रखना चाहिए।” मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस पिछले साल सॉफ्टवेयर कंपनी इंटुइट से सीईओ के तौर पर कंपनी में शामिल हुए थे। नवंबर में पेपाल ने अपनी पहली कमाई दर्ज की, जो विश्लेषकों की उम्मीदों से कहीं अधिक थी।

Share:

Next Post

पेंशनर्स चिकित्सा रियायत योजना की छूट सीमा बढ़ा दी रारस्थान सरकार ने

Wed Jan 31 , 2024
जयपुर । रारस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने पेंशनर्स चिकित्सा रियायत योजना (Pensioners Medical Concession Scheme) की छूट सीमा बढ़ा दी (Increased the Exemption Limit) । इसके तहत संबंधित अधिकारियों को अधिकार दिए गए हैं। विभिन्न स्तरों पर छूट देने का प्रावधान किया गया है। वित्त विभाग के आदेशों के मुताबिक पेंशनर्स के 30 हजार रुपए […]