टेक्‍नोलॉजी

Oppo जल्‍द लेकर आ रहा अपना नया स्‍मार्टफोन, लीक से कीमत व फीचर्स का हुआ खुलासा

नई दिल्‍ली। लंबे समय से खबरे आ रही है कि टेक कंपनी Oppo जल्द नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर सकता है, जिसका नाम OPPO A57s होगा. बता दें, इस साल की शुरुआत में भारत और थाईलैंड में OPPO A57 4G को लॉन्च किया था. जैसे-जैसे फोन लॉन्चिंग के करीब आ रहा है. फोन के फीचर्स और कीमतों का खुलासा कर दिया गया है. विश्वसनीय टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने स्मार्टफोन की पूरी स्पेक शीट और रेंडर्स लीक कर दिए हैं. तो, आइए डिटेल्स पर एक नजर डालें.


OPPO A57s फोन की भारत में कीमत (Price In India)
लीक ने संकेत दिया है कि 4GB + 128GB मॉडल के लिए OPPO A57s की कीमत EUR 199 (16 हजार रुपये) के आसपास होगी. डिवाइस की लॉन्च डेट अभी भी एक रहस्य है, लेकिन हम आने वाले दिनों में और अधिक विवरण सामने आने की उम्मीद कर सकते हैं.

OPPO A57s स्‍पेसिफिकेशन्‍स (Specifications)
सुधांशु के अनुसार, OPPO A57s 6.5-इंच LCD पैनल के साथ HD+ रिजॉल्यूशन (1612 x 720p) और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. डिवाइस का माप 163.74 x 75.03 x 7.99 mm और वजन 187 ग्राम होगा. हुड के तहत, इसमें MediaTek Helio G35 चिपसेट होगा, जिसका अर्थ है कि डिवाइस केवल 4G कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. SoC में 4GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 मेमोरी है. इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी जिसे 33W फास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा जाएगा.

OPPO A57s कैमरा (Camera)
ऑप्टिक्स के लिए, डिवाइस में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा. फ्रंट में, हमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर मिलेगा. इसके अलावा, डिवाइस में Android 12-आधारित ColorOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, स्टीरियो स्पीकर, साइड FPS, USB-C, 3.5mm जैक, WIFI 5GHz और ब्लूटूथ 5.3 होगा.

Share:

Next Post

संतों ने अयोध्या में लता मंगेशकर स्मृति चौक के निर्माण का किया विरोध

Thu Aug 18 , 2022
अयोध्या । अयोध्या में (In Ayodhya) संतों (Saints) ने लता मंगेशकर स्मृति चौक (Lata Mangeshkar Smriti Chowk) के निर्माण (Construction) का विरोध किया (Oppose) । ये चौक इस महान गायक की याद में बनाया जा रहा है। संतों ने कहा, हम लता मंगेशकर का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका स्मारक कहीं और बनाया […]