टेक्‍नोलॉजी

50MP कैमरा वाले OnePlus के इस स्‍मार्टफोन को सस्‍ते में खरीदनें का मौका, मिल रही बंपर छूट

नई दिल्‍ली. अगर आप एक दमदार फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है. Amazon पर फिलहाल कोई खास सेल नहीं चल रही है, लेकिन कई स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर जरूर मिल रहे हैं. इसी ऑफर में आपके लिए OnePlus Nord 2 5G अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और 4500mAh की बैटरी वाले इस फोन को फिलहाल डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.

Amazon से इस फोन को आप बैंक डिस्काउंट के साथ EMI और एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स.

OnePlus Nord 2 5G पर मिल रहा डिस्काउंट
वनप्लस का यह फोन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये में मिल रहा है. फोन पर 1500 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट ऑफर है. यह ऑफर Citi बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है.

इसके अलावा कंज्यूमर्स को एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. इस हैंडसेट पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. ध्यान दें कि किसी भी डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. Amazon पर यह फोन तीन कलर वेरिएंट में मिला है.


OnePlus Nord 2 5G फीचर्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Oxygen OS 11.3 पर काम करता है. इसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली 6.43-inch की Full HD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है. फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB तक RAM के साथ आता है. इसमें 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है.

इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, एनएफसी और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस डिवाइस का वजन 189 ग्राम है.

Share:

Next Post

Weekly Horoscope: आने वाला सप्ताह इन राशियों के लिए वरदान के समान, चमकेगा सोया हुआ भाग्य

Sun Mar 20 , 2022
डेस्क। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व होता है। ग्रह :नक्षत्रों की चाल का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है। ग्रहों की चाल से कुछ राशि वालों को शुभ फल मिलते हैं तो कुछ राशि वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होती है। ग्रहों की चाल से ही साप्ताहिक राशिफल […]