विदेश

जानलेवा बना हिजाब का विरोध करना, कोर्ट ने दूसरे प्रदर्शनकारी को भी सुनाई मौत की सजा

तेहरान । हिजाब का विरोध-प्रदर्शन (Protest) ईरान (Iran) में जानलेवा बनता जा रहा है। तीन दिन में दूसरे हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारी को ईरानी अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। ईरान में हिजाब के खिलाफ चल रहा आंदोलन (Agitation) अब तीस से ज्यादा शहरों में फैल चुका है।


पुलिस की हिरासत में बीते 17 सितंबर को 22 वर्षीय छात्रा महसा अमिनी की मौत होने के बाद विरोध-प्रदर्शनों (protests) का नेतृत्व लड़कियां कर रही हैं। ईरानी छात्र-छात्राओं (students) का आंदोलन और तेज होने पर अब ईरानी अदालतें प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा देने लगी हैं। बीते 14 नवंबर को ईरान की अदालत ने एक प्रदर्शनकारी को सरकारी इमारत को आग लगाने, सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने और राष्ट्रीय एकता के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में मौत की सजा दी थी।

इसके अलावा पांच अन्य प्रदर्शनकारियों को पांच से दस साल के बीच अलग-अलग कैद की सजा सुनाई गई थी। अब बुधवार को तीन दिन के भीतर ईरान की अदालत ने एक और प्रदर्शनकारी को मौत की सजा सुनाई है।

Share:

Next Post

गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की 5वीं सूची

Wed Nov 16 , 2022
अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (gujarat assembly election 2022) के लिए 3 उम्मीदवारों की अपनी 5वीं सूची जारी की. भाजपा ने खेरालु विधानसभा से सरदारसिंह चौधरी, मानसा से जयंतीभाई पटेल और गरबाड़ा (अजजा) से महेंद्रभाई भाभोर को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों […]