देश

सदन में नए मंत्रियों का परिचय रोककर विपक्ष ने तोड़ी लोकतांत्रिक परंपरा : पीयूष गोयल


नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Monsoon session of Parliament) के पहले दिन दोनों सदनों में हंगामे (Uproar) के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने मंत्रिपरिषद के नए मंत्रियों का परिचय (Introduction of new ministers) नहीं करा सके। बीजेपी के राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने विपक्ष (Opposition) पर इसको लेकर निशाना साधा है।


गोयल ने कहा कि पहली बार विपक्ष के गैर जिम्मेदराना व्यवहार के कारण लोकसभा और राज्य सभा में नए मंत्रियों का परिचय रोका गया। राज्य सभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि संसद में नए मंत्रिमंडल के परिचय की परंपरा है। किंतु सदन में नए मंत्रिमंडल के परिचय में अवरोध पैदा करना विपक्ष की नकारात्मकता को जाहिर करता है। राज्य सभा में सभापति को भी बोलने नहीं दिया गया। विपक्ष के इस आचरण की हम निंदा करते हैं।
पीयूष गोयल ने कहा कि पहली बार मोदी सरकार ने दलित, ओबीसी, आदिवासी और महिला वर्ग के काफी संख्या में मंत्री बनाए, लेकिन विपक्ष ने उनका परिचय होने से रोककर संसदीय परम्पराओं को उल्लंघन किया।

Share:

Next Post

MP : मंत्री के बयान से मचा बवाल, कहा- मुस्लिम करते हैं 2-3 शादियां, पैदा करते हैं 10-10 बच्चे

Mon Jul 19 , 2021
भोपाल. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जनसंख्या पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम 2 से 3 शादियां करते हैं और 10 बच्चे पैदा करते हैं. इस पर अंकुश लगना चाहिए. सिसोदिया हाल ही में गुना में जनसंपर्क […]