आचंलिक

पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं श्रीशिव महापुराण कथा का हो रहा आयोजन

विदिशा।धार्मिक संस्था धर्मश्री द्वारा कथा व्यास पंडित संतोष शास्त्री ऋषि के श्रीमुख से कथा स्थल श्री विनायक वैकयुट हाल, स्वर्णकार कालोनी में सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तृतीय दिवस श्री शिव महापुराण कथा प्रसंग से कथा व्यास पं. संतोष शास्त्री ऋषि ने श्री शिव महापुराण अनुसार भूतभावन भोलेनाथ के लिंग स्वरूप का वर्णन करते हुए देव भक्ति के नौ प्रकार बताते हुए कहा कि प्रथम भक्ति ब्रह्म मुहुर्त में उठना है। शिव पुराण में देव ऋषि नारद के मोह संबंधित सुंदर लीला का वर्णन करते हुए बताया कि देव ऋषि नारद जी को अपने सुंदर स्वरूप का घमंड होने पर श्री हरि भगवान विष्णु जी के द्वारा किस प्रकार उनके घमंड का समन किया गया, इस हेतु श्री हरि ने देव ऋषि को वानर का रूप दिया और यह वानर का रूप लेकर देव ऋषि नारद जी राजा सीलनिधि की कन्या के स्वयंवर में पहुंचे तो वहीं श्री हरि भगवान विष्णु भी उस स्वयंवर में पहुंचे, जहां पर राजा शीलनिधि की कन्या ने श्री हरि का वरण किया और इस बात से देव ऋषि नारद जी क्रोधित हो गए तथा अपने स्वरूप का दर्शन उन्होंने जल में किया और क्रोधित होकर श्रीहरि को श्राप दिया कि आप भी आगे चलकर स्त्री सुख से वंचित होंगे और मेरे को जो आपके द्वारा वानर स्वरूप दिया गया है इन्हीं वानरों की मदद से आपको पुन: स्त्री की प्राप्ति होगी।


कथा का सफल संचालन पं. सतीश व्यास द्वारा किया जा रहा है। आयोजन के तृतीय दिवस आयोजन समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दंडोतिया एडवोकेट, धर्मश्री अध्यक्ष मनोज कटारे, विष्णु नामदेव, सह संयोजक मनोज पांडे, सुजीत देवलिया, संजीव शर्मा, पं. विनोद शास्त्री, संतोष नामदेव, रणधीर सिंह ठाकुर, महेंद्र यादव, सुरेश दुबे, संजय रघुवंशी गुजार, मिर्ची सेठ, तीर्थ प्रताप दरबार, प्रशांत शर्मा, छाया नामदेव, अंजू कटारे, लीलाधर भोजराज मेहता, महेश माहेश्वरी, मनोहर राजौरिया, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, रघुनंदन सोनी, विजय यादव, सुंदर सोनी, मोहनलाल साहू, गिर्राज माहेश्वरी, मनीषा सिलाकारी, कमला चतुर्वेदी, गीता यादव, विनिता गुप्ता, त्रिवेणी शर्मा, रेखा अग्रवाल, उर्मिला गौर आदि सहित शिव भक्तगण उपस्थित थे।

Share:

Next Post

गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक को दिया प्रशिक्षण 4 राउंड में होगी गिनती, पहले डाक पत्र गिने जाएंगे 20 जुलाई को आएंगे परिणाम, 67 प्रत्याशी है मैदान

Sun Jul 17 , 2022
सिरोंज। 20 जुलाई को पार्षदों के किस्मत का फैसला ईवीएम से बाहर निकलेगा । किस तरीके से मतगणना करनी है उसके संबंध में मास्टर ट्रेनर मनोज शर्मा के द्वारा निर्वाचन अधिकारी प्रवीण प्रजापति की मौजूदगी में मतगणना में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सबसे पहले सील की जांच के बाद डाक मतपत्र […]