बड़ी खबर

विश्‍व में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या हुई दो करोड़ से अधिक : डब्ल्यूएचओ


जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान विश्वभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 214,985 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना की चपेट में आये लोगो की संख्या दो करोड़ को पार गयी। डब्ल्यूएचओ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विश्व में अबतक 20,162,474 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा इस दौरान 4,835 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 737,417 पर पहुंच गयी हैं।

वहीं, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक बीते दिन दुनियाभर में 2.74 लाख नए मामले आए, जबकि 6644 लोगों की मौत हुई. अबतक 2.07 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 36 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 63.52 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

वहीं, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. यहां अबतक 53.60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले क्रमश: भारत, ब्राजील और अमेरिका में आए हैं. वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका, ब्राजील और भारत में हुई है. यहां क्रमश: 67 हजार, 58 हजार, 54 हजार मामले आए और 1379, 1164, 950 मौतें हुई हैं.

दुनिया के 20 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में चौथे नंबर पर है. गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। कोरोना वायरस से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है जबकि दूसरे पर ब्राज़ील और तीसरे पर भारत हैं।

Share:

Next Post

190 पॉजिटिव में से 23 नए इलाकों के ही 34 मरीज, सर्वाधिक जगमल पीपल्या में मिले 9

Thu Aug 13 , 2020
पलासिया, रेसीडेंसी एरिया के साथ महू के तेली मोहल्ला में फैला संक्रमण इंदौर। आज 23 नए इलाकों में कोरोना बम फूटा है, जिनमें 34 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिनमें सर्वाधिक जगमाल पीपल्या में 9 पेशेंट मिले हैं। वहीं पलासिया, रेसीडेंसी एरिया के साथ शहर के सागर पैलेस, व्यासखेड़ी, कदवाली, उदय नगर, कालिंदी विहार, […]