विदेश

Pakistan: पीएम के आवास में घुसा दूसरे मुल्क का शख्स, खुली सुरक्षा की पोल

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) की सुरक्षा व्यवस्था (security system) की उस समय पोल खुल गई जब एक दूसरे मुल्क का शख्स (foreigner) उनके सरकारी आवास (official residence) में घुस गया. हालांकि इसकी भनक लगते ही सुरक्षाबलों ने उसे पकड़कर इस्लामाबाद पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के हवाले कर दिया. उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।

एक खबर के मुताबिक पीएम आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों को यह नहीं पता चल पाया कि संदिग्ध कहां से घुसा था. अधिकारियों ने खुलासा किया कि संदिग्ध ने अफगानिस्तान का निवासी होने का दावा किया। फिलहाल सीटीडी, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध से पूछताछ कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं. पाकिस्तानी पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने संदिग्ध का फोटो और सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है।


आतंकवादियों के सफाए को चलेगा ऑपरेशन
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें देश से आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म करने के लिए व्यापक अभियान चलाने का फैसला किया गया है. इसमें कहा गया है, ‘इन लौट रहे खतरनाक आतंकवादियों और अफगानिस्तान में बड़ी संख्या में मौजूद विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा दिए गए समर्थन के परिणामस्वरूप देश में शांति और स्थिरता नष्ट हो गई. एनएससी की पिछली बैठक इस साल जनवरी में हुई थी, जिसमें देश में आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ के अपने संकल्प को दोहराया गया था।

लाहौर में 8 आतंकी पकड़े गए
वहीं लाहौर में शनिवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (CTD) ने पुलिस के साथ मिलकर लाहौर और पंजाब प्रांत के तीन अन्य शहरों में अभियान चलाया था, जिस दौरान ये संदिग्ध आतंकी पकड़े गए।

सीटीडी के एक प्रवक्ता के अनुसार, आतंकवादियों के पास से हथियार, विस्फोटक और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई है. आतंकी श्हर के अहम प्रतिष्ठानों और अन्य धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की फिराक में थे. सीटीडी ने लाहौर, गुजरांवाला, डीजी खान और बहावलपुर में गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए हैं।

Share:

Next Post

अयोध्या: 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से होगा रामलला का अभिषेक

Sun Apr 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण का कार्य (Ram temple construction work) जोरों पर है। इसी बीच, 23 अप्रैल को 155 देशों (155 countries ) और सातों महाद्वीपों की नदियों और समुद्रों के जल से रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, मुख्यमंत्री […]