विदेश

Pakistan ने अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से बदला गैस पाइपलाइन का ढांचा, रूस हुआ नाराज

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) ने अमेरिकी दबाव (American pressure) में पाकिस्तान स्ट्रीम गैस पाइपलाइन परियोजना (Pakistan Stream Gas Pipeline Project) के ढांचे में फिर बदलाव किया है। इसे लेकर रूस नाराज है।


दरअसल पाकिस्तानी अधिकारी दीर्घकालिक तेल समझौते पर चर्चा के लिए 10 अक्तूबर को रूस गए थे, जहां गैस पाइपलाइन परियोजना पर भी चर्चा हुई। लेकिन रूस से लौटने पर कराची से लाहौर के बीच एलपीजी पाइपलाइन (lpg pipeline) का ढांचा उसने बदल दिया। यह काम रूस को दिया गया है। पाक ने इस ढांचे में छठी बार बदलाव किया है इस पर रूस ने नाराजी जताई है।

Share:

Next Post

बघेल सरकार विधानसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी का कर रही गलत इस्तेमालः भाजपा

Sun Oct 29 , 2023
रायपुर (Raipur)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विपक्षी भाजपा (Opposition BJP) ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विधानसभा चुनावों (assembly elections) में सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल (misuse of government machinery) कर रही है। पार्टी ने इस संबंध में शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी को एक शिकायत […]