खेल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने भारत को दी धमकी, कहा- हमारे बगैर ही वर्ल्ड कप खेलना होगा!

इस्लामाबाद । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raja) ने एक बार अपने बयानों के जरिए आग उगली है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jai Shah) के बयान पर एक बार फिर जवाब देते हुए कहा है कि यदि भारतीय टीम (Indian team) पाकिस्तान नहीं आएगी, तो उन्हें हमारे बगैर ही वर्ल्ड कप (world cup) खेलना होगा.

दरअसल, राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. जबकि टीम इंडिया ने 14 साल से ही पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. आखिरी बार 2008 में एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था.


रमीज राजा का फिर आया विवादास्पद बयान
अब अगले साल फिर पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होना है. इसको लेकर हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. उनके इस बयान के बाद से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. पीसीबी ने तब तुरंत बयान देते हुए कहा कि वह भी अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दौरे पर नहीं आएगा.

एक बार फिर पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने उसी बयान को दोहराया है. रमीज राजा ने एक उर्दू न्यूज से बात करते हुए कहा, ‘यदि पाकिस्तान टीम अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा, तो टूर्नामेंट कौन देखेगा? हमारा इस मामले में स्पष्ट कहना है कि यदि भारतीय टीम यहां (पाकिस्तान) आएगा, तभी हम वर्ल्ड कप के लिए वहां (भारत) जाएंगे.’

‘पाकिस्तान के बगैर ही भारत को वर्ल्ड कप खेलना होगा’
रमीज राजा ने कहा, ‘यदि वो (भारतीय टीम) नहीं आएंगे, तो उन्हें हमारे बगैर ही वर्ल्ड कप खेलना पड़ सकता है. हम अपना आक्रामक रवैया बनाए रखेंगे. हमारी टीम ने शानदार परफॉर्म करके दिखाया है. मैंने हमेशा ही कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था सुधारने की जरूरत है. यह सिर्फ तभी हो सकता है, तब हम शानदार प्रदर्शन करके दिखाएं.’

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, ‘पिछले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में हमने भारतीय टीम को हराया था. इस बार एशिया कप में भी शिकस्त दी है. बिलियन डॉलर इकोनॉमी वाली भारतीय टीम को एक साल में दो बार हराया है.’

Share:

Next Post

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के लिए आज करो या मरो वाला मैच, फ्रांस से भिड़ेगा डेनमार्क

Sat Nov 26 , 2022
दोहा । कतर विश्व कप (Qatar World Cup) में शनिवार (26 फरवरी) का दिन खास होने वाला है। गत विजेता फ्रांस के साथ-साथ खिताब की दावेदार अर्जेंटीना (Argentina) की टीम इस विश्व कप में दूसरी बार मैदान पर उतरेगी। अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को रौंदने वाली फ्रांस की नजर मजबूत डेनमार्क (Denmark) के हराकर […]