विदेश

Pakistan: सेना की दखलअंदाजी पर भड़के इमरान खान, दी राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह

इस्लामाबाद (Islamabad)। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि पाकिस्तान (Pakistan) में सरकार (Government) पाक सेना (Pakistan army) की मर्जी से चलती है। सेना जिसे चाहे पाकिस्तान का पीएम बना देती जिसे चाहे हटा भी देती है। इसके खिलाफ इमरान खान (Imran Khan) ने कई बार आवाज भी उठाई। वहीं शीर्ष अदालत (Supreme Court) के आदेश पर भ्रष्टाचार रोधी संस्था (anti corruption organization) की हिरासत से रिहा होने के बाद शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में इमरान खान सेना पर जमकर बरसे।

उन्होंने पाकिस्तानी सेना को राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह दी। इमरान ने कहा कि सेना के कुछ लोग उनकी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को कुचलने पर तुले हुए हैं। साथ ही उन्होंने उनको लेकर समीक्षा करने की सलाह दी और कहा कि उसके कदमों ने देश को पहले ही यहां लाकर खड़ा कर दिया है।


शुक्रवार को जमानत मिलने के बावजूद फिर से गिरफ्तारी के डर से खुद को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) परिसर में घंटों बंद रखने के बाद इमरान खान शनिवार को अपने लाहौर घर लौट आए। लाहौर के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ने आईएचसी द्वारा सभी मामलों में जमानत दिए जाने के बावजूद “अपहरण के लिए सरकार” पर निशाना साधा।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी के उस बयान पर निशाना साधते हुए जिसमें उन्होंने इमरा खान को पाखंडी कहा था। इस पर इमरान ने कहा कि मेरी बात सुनिए मिस्टर डीजी आईएसपीआर, आप तब पैदा भी नहीं हुए थे जब मैं दुनिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसके लिए अच्छा नाम कमा रहा था। मुझे पाखंडी और सेना विरोधी कहने के लिए आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।

इमरान खान ने कहा कि अगर आप राजनीति करना चाहते हैं तो आप अपनी खुद की पार्टी क्यों नहीं बनाते हैं। आपको इस तरह के ओछे आरोप लगाने का अधिकार किसने दिया है। थोड़ी शर्म आनी चाहिए यह कहने के लिए कि किसी और ने सेना को उस हद तक नुकसान नहीं पहुंचाया, जितना मैंने किया, और वह आप हमें कुचल देंगे।

पाक सेना प्रमुख बोले- प्रमुख प्रतिष्ठानों पर और हमले बर्दाश्त नहीं
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को चेतावनी दी कि सशस्त्र बल देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर आगे कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे और हाल की तोड़ फोड़ के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प लिया। जनरल मुनीर ने पहली बार पेशावर में कोर मुख्यालय का दौरा किया, क्योंकि शहर में भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों द्वारा सरकारी रेडियो पाकिस्तान की इमारत पर हमला सहित हिंसा की कुछ सबसे खराब घटनाएं देखी गईं।

पीटीआई के 540 और नेता, कार्यकर्ता गिरफ्तार
लाहौर में कॉर्प्स कमांडर हाउस तथा सार्वजनिक और निजी इमारतों पर हमले करने के आरोप में गिरफ्तार किए जा रहे दोषियों की कड़ी में पंजाब पुलिस ने 540 और नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। 9 मई के बाद से, पंजाब पुलिस ने पूरे प्रांत में पीटीआई के 2,790 नेताओं, पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

जेआईटी करेगी जिन्ना हाउस में तोड़फोड़ की जांच…
पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कॉर्प्स कमांडर निवास उर्फ जिन्ना हाउस में आगजनी व तोड़फोड़ की जांच के लिए एक संयुक्त पूछताछ दल (जेआईटी) का गठन किया है। उन्होंने जेआईटी को घटनाओं की जांच करने और पूरी रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया।

इमरान के समर्थन में पूर्व पत्नी जेमिमा
पाकिस्तान के अपदस्थ पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी व फिल्म निर्माता जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भ्रष्टाचार-रोधी संस्था की हिरासत से खान की रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा, इस फैसले ने कई पाकिस्तानियों का दिल जीत लिया। ब्रिटेन में रहने वाली जेमिमा (49) ने खान की रिहाई से संबंधित समाचार साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘आखिरकार समझदारी की जीत हुई’।

Share:

Next Post

यूक्रेन की सीमा के पास रूस के दो लड़ाकू विमान और दो सैन्य हेलीकॉप्टरों को मार गिराया

Sun May 14 , 2023
कीव (Kyiv)। रूस यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच चल रहे संघर्ष में दोनों तरफ काफी नुकसान हो रहा है। यह संघर्ष न जाने कहां जाकर रुकने यह पाना अभी काफी मुश्किल है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि शनिवार को यूक्रेन की सीमा के पास दो रूसी लड़ाकू जेट (Russian fighter jet) […]